हे भगवान! कुंडेश्वर मंदिर में महिलाओं के गले से 12 मंगलसूत्र उड़ा ले गए चोर, गर्भ गृह में 14 लाख की चोरी

Theft in Kundeshwar Mandir: टीकमगढ़ के कुंडेश्वर मंदिर से 12 मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है. इनकी कुल कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंदिर परिसर से 12 मंगलसूत्र चोरी

Tikamgarh News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम मंदिर (Kundeshwar Dham Mandir) में महिलाओं के द्वारा पूजा पाठ करने के दौरान चोर गैंग ने अलग-अलग स्थानों से एक दर्जन से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी कर लिए. इससे महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना रहा कि आये थे धर्म करने और बेवजह में लुट गए. महिलाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. जानकारी के अनुसार, मंदिर से कुल 12 मंगलसूत्र चोरी हुए हैं. इनकी कुल कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

अंतिम सोमवार पर लगी थी महिलाओं की भीड़

कुंडेश्वर मंदिर में श्रावण मास के अंतिम और चौथे सोमवारी को लाखों की संख्या में भक्त दर्शन और पूजापाठ करने के लिए पहुंचे. लेकिन, महिलाओं ने जैसे ही पूजापाठ किया और लाइन में लग कर मंदिर में जाने लगी, तो उसी समय अज्ञात चोरों ने महिलाओं के गले से मंगलसूत्र काट कर गायब कर दिए. इतनी पुलिस होने के बाद भी एक साथ, एक दर्जन से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होना बड़ी बात है. इनकी कीमत कुल 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Bhupesh Baghel और चैतन्य को Supreme Court से बड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, जानें - पूरा मामला

पुलिस ने कही ये बात

जब इस संबंध में खिरिया पुलिस चौकी प्रभारी से बात की, तो उन्होंने इन घटनाओं पर पर्दा डालते हुए कैमरे के सामने नहीं आये और बोले हम कुछ नहीं कह सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर किया. काफी दूर-दूर से आई महिलाएं मायूस होकर लौटी. सभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, लेकिन पुलिस ने किसी भी महिला की शिकायत लिखित में नहीं ली और न उनको पावती दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Viral Video: डंडे से 3 पपीज को मारा और बोरे में भरता गया शख्स, रूह कंपा देगा वीडियो