MP में क्रूरता की हद: पहले बुजुर्ग महिला को मारा, फिर सोने की बाली वाला कान काटकर ले गए चोर

Madhya Pradesh News: एक घर में घुसे चोरों ने वृद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद वो महिला का सोने की बाली वाला कान काटकर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Elderly Woman Murder in Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में चोरों की निर्दयता सामने आई है. घर में चोरी करने घुसे चोरों ने चोरों ने घर में घुसकर पहले बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. क्रूरता की हद तो तब हो गई जब चोर महिला का एक कान भी काटकर ले गए, जिसमें सोने की बाली थी. पुलिस के अनुसार, वृद्धा घर में अकेली रहती थी. इसी का चोरों ने फायदा उठाया और घर में घुस गए.

जिले के सारंगपुर क्षेत्र में पछेटवाड़ी मोहल्ले में शुक्रवार-शनिवार की बीच रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों को बुजुर्ग महिला सावित्री बाई राठौर की कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां देखा कि बुजुर्गा का शव पड़ा हुआ है.

Advertisement

इस दौरान जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

गोलगप्पे खाने से बच्चे बीमार

वहीं, राजगढ़ जिले के पिपलिया कला गांव में मोटरसाइकिल पर गोलगप्पे बेचने वाले के गोलगप्पे खाकर गांव के 15 से 20 बच्चे बीमार हो गए. बीमारों में एक महिला भी शामिल है. गोलगप्पे खाने से बीमार हुए सभी बच्चों ने उल्टी- दस्त की शिकायत की और कुछ को चक्कर आने लगे.

ये भी पढ़ें- जलती कार की डिग्गी में शव मिलने से हड़कंप, राख हुई डेड बॉडी; हत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस

Advertisement
Topics mentioned in this article