विज्ञापन

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रतलाम मंडल की ये 36 ट्रेनें होने वाली हैं प्रभावित, यहां देखें कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Ratlam Rail Division: उत्तर रेलवे में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुल 22 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है.

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रतलाम मंडल की ये 36 ट्रेनें होने वाली हैं प्रभावित, यहां देखें कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे ने रतलाम मंडल से गुजरने वाली 36 ट्रेनों को किया प्रभावित (File Photo)

Trains Cancelled: उत्तर रेलवे (Northern Railways) के पलवल स्टेशन (Palwal Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शरू होने वाला है. इसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है. उत्‍तर रेलवे के पलवल स्‍टेशन एवं न्‍यू परिथला डीएफसीसी यार्ड को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक होगा. जिसके कारण रतलाम मंडल (Ratlam Division) से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी. इसके तहत कुल 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुल 14 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किए गए हैं. आइए आपको इसकी पूरी लिस्ट बताते हैं.

इन 22 ट्रेनों को किया जाएगा कैंसल

  1. 06 एवं 13 सितम्‍बर 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 12247 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस
  2. 07 एवं 14 सितम्‍बर 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ीसंख्‍या 12248 निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस 
  3. 10, 11, 17 एवं 18 सितम्‍बर 2024 को मडगांव से चलने वाली गाड़ीसंख्‍या 12449 मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
  4. 07, 09, 14 एवं 16 सितम्‍बर 2024 को चंडीगढ़ से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 12450 चंडीगढ़ मडगांव संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस 
  5. 08, 11 एवं 15 सितम्‍बर 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलनेवाली गाड़ी संख्‍या 12907 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस
  6. 09, 12 एवं 16 सितम्‍बर 2024 को निजामुद्दीन से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 12908 निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस
  7. 05, 07, 10, 12 एवं 14 सितम्‍बर 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस सेचलने वाली गाड़ी संख्‍या 12909 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एकसप्रेस 
  8. 06, 08, 11, 13 एवं 15 सितम्‍बर 2024 को निजामुद्दीन से चलनेवाली गाड़ी संख्‍या 12910 निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस 
  9. 09 एवं 16 सितम्‍बर 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस 
  10. 07 एवं 14 सितम्‍बर 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस 
  11. 04 से 16 सितम्‍बर 2024 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस 
  12. 06 से 18 सितम्‍बर 2024 तक श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920श्रीमाता वष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस 
  13. 06 से 17 सितम्‍बर 2024 तक निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ीसंख्‍या 12963 निजामुद्दीन उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस 
  14. 05 से 16 सितम्‍बर 2024 तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12964 उदयपुर सिटीनिजामुद्दीन एक्‍सप्रेस
  15. 06, 10 एवं 13 सितम्‍बर 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस
  16. 06, 11 एवं 13 सितम्‍बर 2024 को एकता नगर से चलने वाली गाड़ीसंख्‍या 20945 एकतानगर निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस
  17. 10, 12 एवं 17 सितम्‍बर 2024 को निजामुद्दीन से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 20946 निजामुद्दीन एकतानगर एक्‍सप्रेस
  18. 06, 08, 11,13 एवं 15 सितम्‍बर 2024 को इंदौर से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 20957 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  19. 07, 09, 12, 14 एवं 16 सितम्‍बर 2024 को नई दिल्‍ली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20958 नई दिल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस
  20. 08, 13 एवं 15 सितम्‍बर 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09309 इंदौर नई दिल्‍ली स्‍पेशल 
  21. 09, 14 एवं 16 सितम्‍बर 2024 को नई दिल्‍ली इंदौर स्‍पेशल 
  22. 17 एवं 18 सितम्‍बर 2024 की गाड़ी संख्‍या 12449 गोवा संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस 

ये भी पढ़ें :- Adani Stocks: एंटरप्राइजेज का पहला रिटेल एनसीडी खुला, मिल रहा इतना सारा ब्याज

इन 14 ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट

  1. 07, 09 एवं 14 सितम्‍बर 2024 को कोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12217 कोच्‍चुवेली चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस वाया गंगापुर सिटी-दौसा-रेवाड़ी-दिल्‍ली कैंट- आदर्श नगर दिल्‍ली चलेगी
  2. 06, 11 एवं 13 सितम्‍बर 2024 को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12218 चंडीगढ़ कोच्‍चुवेली संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस वाया आदर्श नगर दिल्‍ली-दिल्‍ली कैंट-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुरसिटी चलेगी
  3. 05 से 16 सितम्‍बर 2024 तक इंदौर से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 12415 इंदौर निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया गंगापुर सिटी-रेवाड़ी-दौसा-नईदिल्‍ली चलेगी
  4. 06 से 17 सितम्‍बर 2024 तक नई दिल्‍ली से चलनेवाली गाड़ी संख्‍या 12416 निजामुद्दीन इंदौर एक्‍सप्रेस वाया नई दिल्‍ली-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुरसिटी  चलेगी
  5. 04 एवं 11 सितम्‍बर 2024 को कोच्‍चुवेली सेचलने वाली गाड़ी संख्‍या 12483 कोच्‍चुवेली अमृतसर एक्‍सप्रेस वाया गंगापुरसिटी-रेवाड़ी-दौसा- दिल्‍ली कैंट - आदर्श नगर दिल्‍ली चलेगी
  6. 05, 11 एवं 12 सितम्‍बर 2024 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाईनगरएक्‍सप्रेस वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितवाली-आगरा कैंट चलेगी 
  7. 08 एवं 15 सितम्‍बर 2024 को अमृतसर से चलनेवाली गाड़ी संख्‍या 12484 अमृतसर कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस वाया आदर्श नगर दिल्‍ली-दिल्‍लीकैंट-रेवाड़ी-दौसा- गंगापुर सिटी चलेगी
  8. 05 से 16 सितम्‍बर 2024 तक मुम्‍बईसेंट्रल  से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12903 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर गोल्‍डन टेंपल मेल वाया रतलाम-नीमच-अजमेर- जयपुर- रेवाड़ी-नई दिल्‍ली-गाजियाबाद चलेगी 
  9. 05 से 16 सितम्‍बर 2024 तक अमृतसर से चलनेवाली गाड़ी संख्‍या 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल गोल्‍डन टेंपल मेल  वाया गाजियाबाद - नई दिल्‍ली- रेवाड़ी-जयपुर-अजमेर- नीमच - रतलाम चलेगी 
  10. 06 एवं 13 सितम्‍बर 2024 कोकोच्‍चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22659 कोच्‍चुवेली योगनगरी ऋषिकेश वाया गंगापुरसिटी-दौसा-रेवाड़ी-नई दिल्‍ली-मेरठ सिटी चलेगी
  11. 10, 11 एवं 17 सितम्‍बर 2024 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाईनगरएक्‍सप्रेस वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितवाली-आगरा कैंट चलेगी
  12. 06, 7, 13 एवं 14 सितम्‍बर 2024 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14318 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाईनगरएक्‍सप्रेस वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितवाली-आगरा कैंट चलेगी
  13. 07 से 15 सि‍तम्‍बर 2024 तक 14317 इंदौरदेहरादून एक्‍सप्रेस वाया आगरा कैंट-मितवाली-खुर्जा-मेरठ सिटी चलेगी
  14. 09 एवं 16 सितम्‍बर 2024 को योगनगरी ऋषिकेश सेचलने वाली गाड़ी संख्‍या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस वाया मेरठसिटी-नई दिल्‍ली-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी चलेगी

ये भी पढ़ें :- नगर निगम के शोषण से आहत कर्मचारी ने खाई सल्फास की गोलियां, बमुश्किल बची जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आ गए रोबोट वाले गणेश जी ! MP के बच्चों ने दिखाई शानदार कला, देखिए तस्वीरें
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रतलाम मंडल की ये 36 ट्रेनें होने वाली हैं प्रभावित, यहां देखें कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Bulldozer will again be used on 46 buildings in Chhatarpur District administration took action
Next Article
Bulldozer Action: छतरपुर में फिर 46 बिल्डिंग पर चलाया जाएगा बुलडोजर, प्रशासन ने इस वजह से उठाया कदम
Close