बहस... के बाद थाने में जमकर हुई दो युवतियों के बीच मारपीट, हैरान करने वाली है विवाद की वजह!

Fight Between Two Women : एक युवक और दो युवतियों के बीच का विवाद पुलिस थाने पहुंचा है. युवक की होने वाली पत्नि ने अन्य युवती पर आरोप लगाया है. जानें पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संकेतिक फोटो.

MP Crime News :  सोशल मीडिया के दौर में नए रिश्तों की डोर काफी नाजुक हो चुकी है. मध्य प्रदेश की राजधानी से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, इस पूरे विवाद की कहानी में तीन किरदार हैं. पहला लड़का जिसको लेकर दो लड़कियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात थानें में मारपीट तक आ गई है. खैर घटना का पूरा सच क्या है ? इसके लिए मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है. इसके बाद ही सच सामने आएगा

जबरदस्ती दोस्ती करने का आरोप

दरअसल, भोपाल में गुरुवार कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए.  दरअसल, एक युवती शाहजहांनाबाद थाने पहुंची. पुलिस को आवेदन दिया. आवेदन में उसने एक अन्य महिला की शिकायत करते हुए लिखा कि जिस युवक से उसकी सगाई हुई है, उससे पड़ोस में रहने वाली एक लड़की लगातार बात कर जबरदस्ती दोस्ती करने की कोशिश कर रही है. जबकि उसे पता है कि युवक की सगाई हो चुकी है. गौरतलब है कि युवती फरियादी के मंगेतर से ज़बरदस्ती कर उसे फसा रही है.

Advertisement

फरियादी महिला का गुस्सा फूट पड़ा

शिकायती आवेदन के आधार पर दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए दोनों महिलाओं को थाने में आमने सामने किया गया. इस दौरान एक नई और दिलचस्प बात निकल कर सामने आई. दूसरी महिला ने पुलिस  बताया कि वो युवक को मैसेज करके दबाव नहीं बना रही है, बल्कि युवक खुद उसे आगे से मैसेज कर बात करने की कोशिश कर रहा है. यह सुनने के बाद फरियादी महिला का गुस्सा फूट पड़ा. पहले तो फरियादी महिला ने दूसरी महिला से बहस की लेकिन उसके बाद यह बहस बढ़ गई और दोनों के बीच थाने में जमकर मारपीट हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दो बच्चों की मां को हुआ एक युवती से प्यार, दोनों घर छोड़कर भागे, ढूंढने के बाद पुलिस हैरान

Advertisement

मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज

जैसे ही महिला ने युवक पर इल्जामों का ठीकरा फोड़ा, वैसे ही फरियादी महिला ने उससे बहस शुरू कर दी, जो विवाद में तब्दील हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला पुलिस कर्मियों को लड़ाई के बीच आकर महिलाओं को अलग करना पड़ा. दिन भर की बहस और विवाद के बाद पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर कर जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, अब पूछताछ कर और फोन डिटेल्स के माध्यम से जानने की कोशिश की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- CM साहब! लड़की दिलवा दो, शादी करनी है..., जब एक शख्स ने रख दी अनोखी डिमांड

Topics mentioned in this article