मध्य प्रदेश के सतना में युवक का शव मिलने से हड़कंप, मौत के कारण की तलाश में पुुलिस

मध्य प्रदेश के सतना में एक युवक का शव बरामद हुआ. मौत की वजह को लेकर संशय बरकरार है. बताया जाता है कि मृतक हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मध्य प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)
सतना:

मध्य प्रदेश के सतना में धान के खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है. वो करसरा थाना सिंहपुर का रहने वाला था. 40 वर्षीय कमलेश का शव भंवर गांव के एक खेत में मिला. कमलेश पर हत्या के आरोप भी रहे हैं.

मृतक कमलेश का अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. उस पर अक्टूबर 2022 में मारपीट और हत्या का केस दर्ज हुआ था. वो जमानत पर बाहर चल रहा था.

पुलिस जांच में जुटी
सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया कि अक्टूबर 2022 में मनोज चौधरी नाम के युवक से कमलेश, संतोष और मोनू नाम के आरोपियों ने मारपीट की थी. मनोज चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस कमलेश की हत्या, आत्महत्या या ज्यादा शराब पीने से होने वाली मौत को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार इस युवक की मौत संदिग्ध दिखाई पड़ रही है. मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि इस युवक की हत्या हुई है या इस युवक ने आत्महत्या की है या फिर कहीं ज्यादा शराब पीने से इस युवक की मौत हुई है, इस बारे में तो पीएम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही बताया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: आईएएस ऑफिसर रानू साहू गिरफ्तार, ईडी ने कल घर पर मारा था छापा

Topics mentioned in this article