Katju Hospital: नसबंदी के दौरान हुई थी महिला की मौत, अब इनके खिलाफ केस दर्ज

इससे पहले भी काटजू अस्पताल में रात में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन मोबाइल टार्च की रोशनी में करना पड़ा था. इसके पीछे की वजह ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ओटी लाइट के अचानक खराब हो जाने की बात बताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Katju Hospital: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल में नसबंदी के दौरान 2023 में एक महिला की मौत हो गई थी. उसी मामले में अब टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ और अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 2023 में सिवनी मालवा की 38 वर्षीय महिला रीना गौर नसबंदी का ऑपरेशन कराने के लिए काटजू अस्पताल में एडमिट हुई थी. वहीं नसबंदी के लिए ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई थी. मृतका के पति ने आरोप लगाया था कि ऑपरेशन से पहले रीना पूरी तरह ठीक थी, लेकिन जब उसे ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाया गया तो उसका पेट फूला हुआ था और जीभ बाहर थी.

डॉक्टरों ने क्या कहा था?

उस समय काटजू अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने जानकारी देते हुए कहा था कि ऑपरेशन के दौरान पीड़िता को अटैक आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं पति की शिकायत का अस्पताल प्रबंधन व अधिकारियों पर कोई नतीजा नहीं निकला था. 

Advertisement
पति के मुताबिक ऑपरेशन के पहले बेहोश करने के लिए एनेस्थिसिया देने में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण रीना की मौत हुई थी, लेकिन डॉक्टर एवं स्टाफ गलती को छिपाने में जुटे रहे.

Court के आदेश के बाद दर्ज हुई FIR

डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई मौत के मामले में सुनवाई नहीं होने पर मृतिका के पति ने भोपाल जिला कोर्ट (Bhopal District Court) में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इस मामले में टीटी नगर थाने को एफआईआर करने के आदेश दिया था. वहीं टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनंदा जैन, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. केलू ग्रेवाल और अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP के दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, CM मोहन ने कहा- मोबाइल मेडिकल यूनिट्स...

Advertisement

यह भी पढ़ें : Crime: मामूली झगड़े पर भाई ने भाई को मार डाला, पुलिस ने 24 घंटे में ही ये कर दिया

यह भी पढ़ें : 'वर्दी' दिखाकर लाखों की ठगी, खुद को पुलिसवाला बताकर, लोगों को ऐसे लगाया चूना, ये रही पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगता को लगेंगे पंख, दिव्यांग बच्चे हवाई जहाज से आज करेंगे जबलपुर से इंदौर की यात्रा