MP-Chhattisgarh Weather Updtaes: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh Weather) समेत पूरे देश भर में अप्रैल-मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. अप्रैल-मई के महीने मध्य प्रदेश का पारा 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है.ग्वालियर, चंबल, निमाड़, बुदेलखंड और मालवा में तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचेगा. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में बड़वानी में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
मार्च के आखिरी सप्ताह तक पारा पहुंचेगा 40 डिग्री के पार
वहीं मार्च के आखिरी सप्ताह में मध्य प्रदेश के कई शहरों के तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब 26 से 31 मार्च के बीच दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हो. इससे पहले यानी साल 2014 से 2023 तक मार्च के आखिरी सप्ताह में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा.
24 घंटे के दौरान कैसा रहा प्रदेश के इन जिलों का तापमान
बीते दिन यानी शुक्रवार की बात करें तो प्रदेश की राजधानी भोपाल, सतना, सीधी, गुना, उमरिया, ग्वालियर, खजुराहो, इंदौर और नर्मदापुरम में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. वहीं प्रदेश का सबसे जगह नर्मदापुरम रहा. यहां का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस, दमोह का तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस, गुना का तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस, रतलाम का तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा का तापमान 37.1डिग्री सेल्सियस और खरगोन का तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगर प्रदेश की पांच बड़े शहरों की तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल और महानगरी उज्जैन का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं इंदौर का तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर और जबलपुर का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़े: PBKS Vs DC: पंजाब-दिल्ली के बीच मुकाबला आज, 15 माह बाद ऋषभ पंत की वापसी, जानें किस पर रहेंगी निगाहें