Gwalior: पुलिस टीम पर हमला करने वाले रंगबाजों का निकला जुलूस, 3 आरोपी गिरफ्तार

Gwalior News: ग्वालियर में पुलिस को परेशान करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला गया है. ये आरोपी अपने इलाके में पुलिस के सामने रंगबाजी दिखा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime News: पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस

Crime News: ग्वालियर (Gwalior) शहर के कम्पू इलाके में रात में नॉन वेज सेंटर पर शराब पी रहे लोगों को हटाने पहुंची पुलिस (Police) से भिड़ने और हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. इनको पकड़ने के बाद पुलिस ने इनकी हेकड़ी निकाली. आसपास के दुकानदारों के मन से इनका खौफ निकालने के लिए उसी इलाके में इन रंगबाजों का जुलूस भी निकाला. दरअसल देर रात शराब पिलाने की सूचना पर नॉनवेज सेंटर्स बंद कराने पहुंची पुलिस पार्टी पर ग्वालियर में हमला कर दिया गया था. इस घटना को चार युवकों ने अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर 4 आरोपियों को नामजद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

कहां का है मामला?

ये घटना कंपू थाना अंतर्गत इस जगह में नॉनवेज सेंटर्स संचालित होते हैं. जहां अधिकांश असामाजिक तत्वों को जमावड़ा रहता है. इसी के मद्देनजर सोमवार देर रात थाने की एक पुलिस पार्टी मार्केट बंद कराने पहुंची थी. इसी दौरान कुछ लोगों से पुलिस पार्टी का मौखिक झड़प हो गयी. इस बीच कुछ लोगों ने तैश में आकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था. यहां से पुलिस टीम जैसे-तैसे अपने को बचाकर थाने पहुंची थी.

Advertisement

इसके बाद पुलिस पार्टी में शामिल आरक्षक अभिषेक शर्मा ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फरियादी आरक्षक की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद फोर्स ने घेराबंदी कर इनमें से तीन आरोपियों को धर दबोचा. फिलहाल एक आरोपी फरार बताया गया है, जिसकी तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पकड़े जाने के बाद पुलिस इन तीनों आरोपियों को लेकर घटना स्थल दिखाने के नाम पर हमला करने वाले स्थल पर ले गई जहां पूरे बाजार मे उनका जुलूस निकाला गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Samagra Portal: 7 दिनों तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल, अपडेट होने के बाद मिलेगा ये फायदा

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan in Bhopal: भोपाल में भारतीय किसान संघ का हल्ला बोल आज, जानिए क्या हैं प्रमुख मांगे?

यह भी पढ़ें : नर्मदापुरम को ₹104.72 करोड़ के कार्यों की सौगात, CM ने कहा- MP में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होंगी

Topics mentioned in this article