इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गांजा पीने वालों ने पुलिस पर की फायरिंग 

इंदौर के दिग्विजय नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि कुछ बदमाशों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग कर दी. ताजा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाइट - राजेश दंडोतिया , Additional DCP Crime

इंदौर के दिग्विजय नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि कुछ बदमाशों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग कर दी. ताजा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पर गांजा पीने वालो को पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दी. खबर है कि रहवासियों ने परेशान हो कर इलाके में अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए है "गांजा यहां नहीं पीछे मल्टी में मिलता है." वहीं मामले का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए आपको पूरी घटना की जानकारी देते हैं. 

जानिए क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर के द्वारकापुरी थाना इलाके में रहने वाले लोग इन दिनों नशा कारोबारियों और नशा पीने वालों से खासा परेशान है. लोगों ने इस हरकत के विरोध में अपने घरों की दीवार पर लिख दिया है "गांजा यहां नहीं पीछे मल्टी में मिलता है." यह पूरा मामला द्वारकापुरी थाना इलाके के दिग्विजय नगर का बताया जा रहा है. खबर है कि द्वारकापुरी थाना इलाके में खुलेआम नशा कारोबारी गांजा बेच रहे है और भारी तादाद में युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंस रहे है. 

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच 

बताया जा रहा है कि बीती रात गांजा खरीदने वाले जैसे ही इलाके में पहुंचे तो रहवासियों ने पकड़ कर पहले तो उनसे उठक-बैठक लगवाई. उसके बाद पुलिस को फोन कर बुलाया और मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची वैसे ही आरोपीयो ने हवा में फायर कर दी. इसके बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गए. वहीं आरोपीयो का भागते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है. बहरहाल, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश : आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार, जानिए एकात्म धाम में क्या-क्या बना रही शिवराज सरकार

Advertisement