Raisen: बेटी ही निकली अपने पिता की कातिल! पति के साथ मिलकर बेरहमी से की हत्या

बता दें कि रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हलाली डैम छोटी पचमढ़ी में 9 दिन पहले वृद्ध व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था. जिसकी पहचान शंकर उर्फ इकबाल (60) निवासी सूखी सेवनिया जिला भोपाल के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए कत्ल का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Raisen: बेटी ही निकली अपने पिता की कातिल! पति के साथ मिलकर बेरहमी से की हत्या
पुलिस ने आरोपी बेटी और दामाद को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

Crime in Raisen: मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. विदिशा-भोपाल हाईवे (Vidisha-Bhopal Highway) पर बसे हलाली डैम के जंगलों में हुए कत्ल का खुलासा करते हुए रायसेन पुलिस (Raisen Police) आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक बुजुर्ग का कत्ल (Murder) उसकी ही बेटी ने दामाद के साथ मिलकर किया. 

बता दें कि रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हलाली डैम छोटी पचमढ़ी में 9 दिन पहले वृद्ध व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था. जिसकी पहचान शंकर उर्फ इकबाल (60) निवासी सूखी सेवनिया जिला भोपाल के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए कत्ल का खुलासा किया है.

Advertisement

बेरहमी से हुई थी बुजुर्ग की हत्या

बता दें कि वृद्ध का सर कुचलकर बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने 9 दिन बाद किया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक शंकर शराब पीकर गाली गलौज करता था. इसी विवाद को लेकर आरोपी बेटी रेशमा (27) ने अपने पति बादशाह (29) के साथ मिलकर रात में हलाली डैम छोटी पचमढ़ी के जंगल में ले जाकर पहले सिर में पत्थर से वार किया, फिर धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत छिपाने के उद्देश्य से धारदार हथियार को नेरखेड़ी चौराहे के पास नदी में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार को आरोपियों की निशानदेही से बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

सख्ती से पूछताछ करने पर कबूला गुनाह

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपी रेशमा की मां के दूसरे पति शंकर उर्फ इकबाल की हत्या आरोपियों ने इसलिए की क्योंकि वह रोज शराब पीकर उनके साथ गाली-गलौज करता था. आरोपी दामाद मृतक शंकर को रात में अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर ले गया और उसको जमकर शराब पिलाई. जिसके बाद आरोपी ने हलाली डैम छोटी पचमढ़ी के जंगल में ले जाकर मृतक के सिर पर पहले पत्थर से वार किया, फिर धारदार हथियार से पेट में गोंदकर हत्या कर दी. आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से धारदार हथियार को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दोनों से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया.

ये भी पढ़ें - Road Rage: बाइक में टक्कर मारने के बाद युवक को कार की खिड़की में फंसा कर कई किमी तक घसीटा, Video में देखें हैवानियत

ये भी पढ़ें - Gyanvapi Case Verdict: हाईकोर्ट ने 'मंदिर बहाली' के मुकदमे को दी अनुमति, मुस्लिम पक्ष निराश