शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

Red Handed Caught Clerk Released: रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए रिश्वतखोर बाबू की कैमरे में दर्ज हुई हंसी बताती है कि कर्मचारी को न रिश्वत लेने का गिला है और न ही रंगे हाथ पकड़े जाने की परवाह है. एक जमानती अपराध में आरोपी रिश्वतखोर बाबू को कोर्ट ने महज 1500 रुपए के मुचलके पर शाम को रिहा कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Clerk caught taking bribe red handed

Guna Clerk: गुना जिले में शुक्रवार को खनिज विभाग के एक बाबू और प्रभारी खनिज अधिकारी को 40,000 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया, लेकिन रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए बाबू के चेहरे पर सजी बेशर्म हंसी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध  लचर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. दोनों आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. 

रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए रिश्वतखोर बाबू की कैमरे में दर्ज हुई हंसी बताती है कि कर्मचारी को न रिश्वत लेने का गिला है और न ही रंगे हाथ पकड़े जाने की परवाह है. एक जमानती अपराध में आरोपी रिश्वतखोर बाबू को कोर्ट ने महज 1500 रुपए के मुचलके पर शाम को रिहा कर दिया. 

युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी

पोकलेन मशीन से कुआं खोदने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया था आरोपी

गौरतलब है लोकायुक्त पुलिस ने मिली शिकायत के बाद गत शुक्रवार को खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी और बाबू को पोकलेन मशीन से कुआं खोदने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट जाते समय बेशर्म बाबू मुस्कुराते हुए नजर आया था.

रिश्वतखोर बाबू ने ठेकेदार से कुआं खोदने के लिए मांगी थी 40,000 रुपए की रिश्वत

रिपोर्ट के मुताबिक पोकेलन मशीन से कुआं खोदने के लए एक खनिज ठेकेदार से 40,000 रुपये की रिश्वत मांगा गया था. पीड़ित ठेकेदार ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी और लोकायुक्त पुलिस आरोपी बाबू और प्रभारी खनिज अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के बाद गिरफ्तार किया था.

Advertisement

MNREGA Laborer: अबूझ पहेली बनी अदृश्य महिला, रोजाना करती है मजदूरी और खाते में पहुंच जाती है सैलरी!

रिश्वतखोर बाबू को एक ठेकेदार से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया था. अब कैमरे में दर्ज हुए बेशर्म बाबू की बेशर्मी से भरी तस्वीर चर्चा का विषय बना हुआ है. बाबू को हंसी बता रही है कि उसे कानून, अपराध और सजा दोनों का बिल्कुल खौफ नहीं है.

लोकायुक्त पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी विभाग में रिश्वत की शिकायत

रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए बाबू और प्रभारी खनिज अधिकारी करने वाली लोकायुक्त पुलिस को शक है कि यह सिर्फ एक मामला नहीं है, बल्कि विभाग में लंबे समय से इस तरह की अवैध वसूली चल रही है, क्योंकि लोकायुक्त पुलिस को विभाग में लंबे समय से इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायतें मिल रही थीं.

बाबू और प्रभारी खनिज अधिकारी की गिरफ्तारी से खनिज विभाग में हड़कंप

रिश्वतखोरी के मा्मले में बाबू और प्रभारी खनिज अधिकारी पर कार्रवाई से खनिज विभाग में हड़कंप मच गया है. यह कार्रवाई विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही थी, लेकिन लचर कानूनी प्रावधानों के चलते आरोपी बाबू को कोर्ट से जमानत मिल गई.

Advertisement

DAP Fertilizer Crisis: खाद के लिए खुले में रातें गुजार रहे मध्य प्रदेश के किसान, भावुक कर देगा बुजुर्ग किसान का ये बयान!

दरअसल, प्रभारी खनिज अधिकारी को प्रत्येक कुएं के लिए 10,000 रुपए की मांग करते थे. इस मामले में पीड़ित खनिज ठेकेदार ने लोकायुक्त से शिकायत की थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया था.

लोकायुक्त पुलिस ने जब्त किए ठेकेदार से रिश्वत में लिए 40,000 रुपए की राशि 

गौरतलब है लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई से खनिज विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और ईमानदार लोगों को न्याय मिलेगा, लेकिन लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद पकड़े गए रिश्वतखोर बाबू को कोर्ट से जमानत मिल गई. उसे कोर्ट ने महज 1500 रुपए के मुचलके पर रिहा कर गिया. गिरफ्तारी के समय आरोपी बाबू के मुस्कुराने की शायद यही वजह रही होगी.

ये भी पढ़ें-Lawrence Henchmen:गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का खास गुर्गा गिरफ्तार, असलहा और जिंदा कारतूस बरामद