Mandla: थावर नदी का टूटा पुल, गोद में उठाकर मरीज को ले गए परिजन, वीडियो वायरल

MP News: मंडला में थावर नदी का पुल टूट जाने की वजह से मरीज को गोद पर लेकर पुल पार करना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Viral Video Mandla: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandala) में नदी का पुल टूटने के चलते मरीज को गोद पर उठाकर नदी पार करना पड़ रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिले के नैनपुर में थावर नदी (Thawar River) पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल जर्जर होकर टूट गया. पिछले साल मुख्य पुल भी टूट गया था, लेकिन अभी तक बड़े पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. जिससे लोग जान जोखिम में डालकर पुराना पुल पार करने को मजबूर हैं. वहीं मरीजों को भी गोद में उठाकर अस्पताल लाना पड़ रहा है. हालांकि, थावर नदी पर एक नया पुल बनाया जा रहा है, लेकिन यह बीते 4 सालों में भी बनकर तैयार नहीं हो सका है.

वहीं इस मामले पर नैनपुर एसडीएम सोनल सिडाम का कहना है कि ब्रिज बनाने वाली एजेंसी से लगता बात चल रही है, 26 तारीख यानी आज तक कुछ कार्य हो जायेगा, जिससे छोटे चार पहिया वाहन आ जा सकेंगे.

जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार दिन से नैनपुर-सिवनी मार्ग बंद है. जिसके चलते नगर से संपर्क टूट चुका है. लगभग 4 सालों से पुल का काम चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. नगरवासी इस समस्या से हर साल जूझते हैं और कब तक पुल का कार्य पूरा होगा यह बताने वाला कोई नहीं है.

Advertisement

हर साल टूट जाता है पुल

बता दें कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से पुल टूटने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मंडला जिले के नैनपुर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो पुल टूटने के बाद होने वाली परेशानियों को बयां करती है. ये तस्वीरें प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खोलती हैं. मामला मंडला जिले के नैनपुर-सिवनी मार्ग का है. यहां थावर नदी का पुल टूटने के बाद कई गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. हद ये है कि ये पुल हर साल बाढ़ से टूट जाता है, लेकिन प्रशासन को इसकी मरम्मत कराने की फुर्सत नहीं मिलती है.

गोद पर उठाकर पुल पार कराया

इस पुल के मरम्मत के नाम पर केवल कीचड़ भरी मुरम डाल दी गई है. जिससे आने-जाने में पहले से ज्यादा परेशानी हो रही है. इसी बीच नदी से पार करने का एक ऐसा मामला सामने आया, जहां मरीज को गोद में उठाकर ले जाना पड़ा है. दरअसल, ग्वारी गांव में रहने वाला एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में बिठाकर महिला मरीज को नैनपुर अस्पताल ले जाना चाह रहा था. लेकिन, थावर नदी के पुल तक पहुंचने के बाद नदी पार नहीं कर पाया.

Advertisement

पुल पर डाली गई मुरम कीचड़ से सनी होने के कारण पहले तो मोटरसाइकिल सवार ने बड़ी मुश्किल से अपनी मोटरसाइकिल पुल पर से निकाली, फिर महिला मरीज को स्थानीय लोगों की मदद से गोद में उठाकर पुल पार करवाया और अस्पताल पहुंचाया. ये वीडियो शुक्रवार सुबह का है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें - ABVP के गुंडे! स्कूल में चंदे के नाम पर हमला, पूर्व मंत्री ने कहा- BJP की गुंडागर्दी, विपक्ष ने क्या कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें - बैंक में 22 कैरेट सोना गिरवी रखा, लॉकर से निकला तो चांदी में बदल गया, पूरा मामला उड़ा देगा आपके होश