Helicopter Wali Dulhan: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम

Bride Welcomed in Helicopter: बहू को बेटी के समान बताने वाले ससुर हेलिकॉप्टर से बहू को ससुराल लेकर पहुंचे तो नई नवेली दुल्हन का पूरे गांववालों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. हेलिकॉप्टर जब गांव में गड़गड़ाते हुए लैंड हो रहा था तो दुल्हन के दीदार के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Daughter In Law welcomed In Helicopter

Helicopter Bride: छतरपुर जिले में मंगलवार को शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल हेलिकॉप्टर से पहुंची. राजपूत परिवार की बहू हिमांशी जब हेलिकॉप्टर पर सवार होकर दूल्हे के साथ ससुराल पहुंची तो पूरे गांव ने जोशों-खरोश से बहू का स्वागत किया गया. ससुराल में बहू को अनोखे अंदाज में एंट्री के लिए उसके ससुर ने यह खास इंतजाम किया था.

One Rupee Marriage: आयकर अधिकारी ने ठुकराया लाखों का दहेज, 1 रुपए लेकर निभाई शादी की रस्म!

बहू को बेटी के समान बताने वाले ससुर हेलिकॉप्टर से बहू को ससुराल लेकर पहुंचे तो नई नवेली दुल्हन का पूरे गांववालों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. हेलिकॉप्टर जब गांव में गड़गड़ाते हुए लैंड हो रहा था तो दुल्हन के दीदार के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था.

चेहरे पर खुशी और आंखों में आंसू लेकर ससुराल पहुंची दुल्हन

रिपोर्ट के मुताबिक हरपालपुर गांव के राजपूत परिवार ने अपनी बहू को पहली बार ससुराल लाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया. किसी फिल्मी सीन की तरह मायके से हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची बहू के चेहरे पर खुशी और आंख आंसुओं से भरा हुआ था. किसी बहू के लिए ये पहला मौका होगा जब वह ससुराल के लिए विदा होते समय आंखों में आंसू लेकर लौटी हो. 

ससुर ने लाखों रुपए खर्च कर हेलिकॉप्टर से करवाई बहू की विदाई

बहू और बेटी को एक समान मानने वाले राजपूत परिवार के मुखिया ने हेलिकॉप्टर से बहू को ससुराल लाने का निर्णय लिया. इस अनोखी विदाई पर टिप्पणी करते हुए ससुर ने कहा कि वो बहू और बेटी में कोई अंतर नहीं मानते हैं. उन्होंने बहू की विदाई के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया, जिसके लिए राजपूत परिवार ने लाखों रुपए खर्च करने से गुरेज नहीं किया.

Advertisement

सिर पर पांव रखकर भागी अवैध कब्जा हटाने गई टीम, बिना कार्रवाई लौटे नगर निगम अधिकारी, जानें वजह?

छतरपुर के हरपालपुर गांव के राजपूत परिवार ने बहू को हेलिकॉप्टर से ससुराल लाने के लिए कुल 7.5 लाख रुपए खर्च कर दिए. बारात उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गई थी और बहू हिमांशी को महोबा जिले से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले हेलिकॉप्टर से लाया गया.

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हेलिकॉप्टर से बहू को छतरपुर लाया परिवार

कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है. और इसका मुजाहरा छतरपुर जिले के राजपूत परिवार ने बखूबी किया है. बताया जाता है कि राजपूत परिवार ने हेलिकॉप्टर से बहू को ससुराल यानी छतरपुर जिले में लाने के लिए कुल 7.5 लाख रुपए खर्च कर दिए. बारात उत्तर प्रदेश के महोबा जिले गई थी और बहू को महोबा से छतरपुर हेलिकॉप्टर से लाया गया.

ये भी पढ़ें-Prayagraj Train: महाकुंभ यात्री ध्यान दें, भोपाल मंडल से चलकर प्रयागराज जाने वाली कुल 16 ट्रेनें रद्द की गईं

Advertisement