विज्ञापन

One Rupee Marriage: आयकर अधिकारी ने ठुकराया लाखों का दहेज, 1 रुपए लेकर निभाई शादी की रस्म!

Groom Refused Dowry: तिलक में चढ़े रुपए ठुकराकर आयकर अधिकारी ने युवा पीढ़ी का बड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के खिलाफ है, इसलिए उसने दहेज में मिले रुपयों को स्वीकार नहीं किया और एक रुपया लेकर शादी की रस्मों को पूरा किया.

One Rupee Marriage: आयकर अधिकारी ने ठुकराया लाखों का दहेज, 1 रुपए लेकर निभाई शादी की रस्म!
Income tax officer groom refused dowry money

Income Tax Officer: शिवपुरी जिले में एक इनकम टैक्स अधिकारी ने दहेज के खिलाफ युवा पीढ़ी को अहम संदेश देते हुए तिलक में चढ़े लाखों रुपए को ठुकराकर चर्चा में आ गया है. इनकम टैक्स ऑफिसर ने शादी के दौरान तिलक में चढ़े 5  लाख रुपए ठुकरा दिए और सिर्फ एक रुपए लेकर शादी की रस्म निभाई, जिसका लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.

30 दिन बाद नहीं मिली चोरी हुई भैंस तो पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंच गया किसान, कहा-' इसे आप ही पालो'

तिलक में चढ़े रुपए ठुकराकर आयकर अधिकारी ने युवा पीढ़ी का बड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के खिलाफ है, इसलिए उसने दहेज में मिले रुपयों को स्वीकार नहीं किया और एक रुपया लेकर शादी की रस्मों को पूरा किया.

तिलक में चढ़े 5 लाख रुपए से भरा टीका थाल दूल्हे ने लौटाया

मामला शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील का है, जहां मंगलवार को ठरा गांव में इनकम टैक्स ऑफिसर रविंद्र धाकड़ बारात लेकर पहुंचा था, लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से जब तिलक में 5 लाख रुपए चढ़ाए गए, तो दूल्हा बने आयकर अधिकारी ने रुपयों समेत तिलक टीका थाल को लौटा दिया और महज एक रुपए लेकर तिलक की रस्म निभाई.

दूल्हा बने आयकर अधिकारी ने कहा कि वो दहेज के खिलाफ हैं

रिपोर्ट के मुताबिक तिलक में चढ़े दहेज के 5 लाख रुपए से भरे टीका थाल को जब दूल्हे ने वापस लौटाने को कहा तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए, फिर ताली बजाकर लोगों ने दूल्हे को सैल्युट किया. इनकम टैक्स ऑफिसर रविंद्र धाकड़ ने ससुराल पक्ष की ओर से चढ़ाए गए नोटों से भरे थाल को वापस करते हुए कहा कि वो दहेज के खिलाफ हैं.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- पत्नी की उम्र 15 वर्ष से ज्यादा हो तो किसी तरह का यौन कृत्य रेप नहीं है

तिलक समारोह के दौरान ससुराल पक्ष की ओर से रुपया चढ़ाया जाता है, जो दहेज का हिस्सा होता है, लेकिन तिलक में मिले पैसों को अस्वीकार कर आयकर अधिकारी ने मिसाल पेश कर दिया. यह देख शादी समारोह में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर दूल्हे के फैसले का स्वागत किया.

ससुराल पक्ष ने ताली बजाकर दूल्हे के फैसले का स्वागत किया

गौरतलब है शादी के दिन दूल्हे के तिलक समारोह के दौरान ससुराल पक्ष की ओर से रुपया चढ़ाया जाता है, जो दहेज का हिस्सा होता है, लेकिन तिलक में मिले पैसों को अस्वीकार कर आयकर अधिकारी ने मिसाल पेश कर दिया. यह देख शादी समारोह में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर दूल्हे के फैसले का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-Shivnavratri 2025: आज से शुरू हो रही है शिवनवरात्रि, 30 साल बाद बना है विशेष संयोग, 9 दिन अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे महाकाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close