आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर चोट, टेरर फंडिग करने वाले 600 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान

Terrorism: अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क रखने वाले आतंकियों को फंडिंग के तरीकों की पहचान को मौजूदा वक्त की ‘‘सबसे बड़ी चुनौती'' करार देते हुए यूरेशियन समूह (ईएजी) के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि संगठन ने इस साल ऐसे मामलों में शामिल 600 से ज्यादा लोगों को चिह्नित करने में सफलता हासिल की है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Terrorism: अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क रखने वाले आतंकियों को फंडिंग के तरीकों की पहचान को मौजूदा वक्त की ‘‘सबसे बड़ी चुनौती'' करार देते हुए यूरेशियन समूह (ईएजी) के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि संगठन ने इस साल ऐसे मामलों में शामिल 600 से ज्यादा लोगों को चिह्नित करने में सफलता हासिल की है. 

ईएजी की 41वीं पूर्ण बैठक के समापन के बाद संगठन के अध्यक्ष यूरी चिखानचिन ने इंदौर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकियों के वित्तपोषण के तरीकों और उनके वित्तपोषकों की पहचान करना इन दिनों सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और बैठक में इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई.

Advertisement

इस साल 600 लोगों की हुई पहचान 

चिखानचिन ने कहा, ‘‘हमने ईएजी से जुड़े देशों की वित्तीय आसूचना इकाइयों (एफआईयू) के विश्लेषण के आधार पर इस साल (आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े) 600 से ज्यादा लोगों को चिह्नित किया है. हमने इन लोगों को उनके वित्तीय व्यवहार के आधार पर चिह्नित किया है.'' चिखानचिन ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है और इससे आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े लोगों की पहचान के ईएजी के अभियान को आगे बढ़ाने के नए अवसर पैदा होंगे.

Advertisement

अफगानिस्तान पर क्या बोले? 

उन्होंने अफगानिस्तान से जुड़े एक सवाल पर कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में आतंकवाद से जुड़े जोखिम किसी एक देश तक सीमित नहीं हैं. चिखानचिन ने कहा, ‘‘ईएजी के दायरे में आने वाले पूरे क्षेत्र में आतंकवाद के जोखिम मौजूद हैं और यह स्थिति परेशान करने वाली है. अफगानिस्तान में यह जोखिम अब भी प्रासंगिक है. हम इस जोखिम से निपटने के लिए साझा उपायों के बारे में सोच रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि ईएजी की बैठकों के एक सत्र में अफगानिस्तान के साथ संगठन के रिश्ते मजबूत करने और इस देश में आतंकवाद के जोखिम घटाने के तरीकों पर चर्चा की गई.

Advertisement

फंडिग में क्रिप्टो करेंसी का हो रहा इस्तेमाल

धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ वैश्विक प्रयासों पर यूक्रेन और पश्चिम एशिया में जारी युद्धों के प्रभाव के सवाल पर चिखानचिन ने कहा कि ईएजी ‘‘विशुद्ध तकनीकी संगठन'' है और वह राजनीतिक प्रकृति के मुद्दों पर चर्चा नहीं करता. यह पूछे जाने पर कि धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण में क्रिप्टो मुद्राओं के दुरुपयोग के कारण क्या ईएजी इन्हें प्रतिबंधित करने की सिफारिश के बारे में विचार कर रहा है, उन्होंने कहा कि क्रिप्टो मुद्राओं के मौजूदा ढांचे का नियमन एक गंभीर और जटिल मसला है तथा दुनिया को मिलकर इसका हल निकालने की जरूरत है.

भारतीय प्रतिनिधि ने क्या कहा? 

ईएजी की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के तौर पर हिस्सा लेने वाले विवेक अग्रवाल ने कहा कि मेजबान देश के लिए यह पांच दिवसीय बैठक कई मायनों में लाभदायक रही. अग्रवाल, वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिव और देश के एफआईयू के निदेशक हैं. उन्होंने बताया कि ईएजी अध्यक्ष चिखानचिन ने आतंकवाद के वित्तपोषण के मामलों से जुड़े जिन 600 लोगों की पहचान की बात कही, उनमें धन के सीमा पार के लेन-देन से जुड़े व्यक्ति भी शामिल हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन मामलों में उन इकाइयों को भी चिह्नित किया गया है जिनके जरिये यह लेन-देन किया गया था.

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ईएजी की बैठक में भारत के परिदृश्य में सीमा पार से होने वाले आतंकी वित्तपोषण पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों तथा उनके सहयोगियों की भूमिका के साथ ही उनके द्वारा धन के अंतरराष्ट्रीय लेन-देन पर बात की गई.'' उन्होंने बताया कि ईएजी की बैठक में ऐसे मामलों पर भी चर्चा हुई जिनमें क्रिप्टो मुद्राओं के जरिये ऐसे धन का लेन-देन हुआ जिसके इस्तेमाल से आतंकवाद को बल मिल सकता था. अग्रवाल ने कहा कि भारत में वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) उद्योग और डिजिटल भुगतान प्रणाली सबसे तेज गति से बढ़ रही है और इस बैठक में साइबर अपराधों तथा उनसे निपटने के तरीकों पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- तहसीलदार को थप्पड़ पर थप्पड़... कार्रवाई से बौखलाए दुकानदार ने की मारपीट, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article