गरबा प्रोग्राम में छेड़खानी के बाद जमकर मारपीट, शाहपुर नपा उपाध्यक्ष के पति पर चाकू से हमला

Garba violence Betul: बैतूल जिले के शाहपुर में गरबा कार्यक्रम के दौरान छेड़खानी से शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया, जिसमें नपा उपाध्यक्ष के पति दिनेश राठौर पर चाकू से हमला कर दिया गया. जान‍िए क्‍या है पूरा मामला?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Garba violence Betul: मध्‍य प्रदेश में बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पातौवापूरा में गरबा कार्यक्रम के दौरान देर रात माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब छेड़खानी की एक घटना ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के मुताबिक, गरबा प्रोग्राम में मौजूद एक युवक ने नगर परिषद उपाध्यक्ष की पुत्री के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. इस पर लड़की के भाई ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला बढ़ता चला गया.

सूचना मिलते ही नपा उपाध्यक्ष अपने पति दिनेश राठौर के साथ आरोपी युवक के घर पहुंचीं, जहां विवाद फिर से भड़क गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई और चाकू चल गया. हमले में नपा उपाध्यक्ष के पति दिनेश राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाढर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बाद अस्पताल परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहा और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह पूरी घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है. गरबा जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों में इस तरह की घटनाएं समाज में अशांति फैलाने वाली हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पक्ष की तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

मुकेश ठाकुर,थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया क‍ि कल रात को गरबा के दौरान द‍िनेश राठौर की बच्‍ची के साथ छेड़खानी हुई थी. इस पर बच्‍ची ने अपने परिजनों को आपबीती बताई और वे आरोपी के घर उलाहना देने गए तो उसके साथ मारपीट हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सिरप बना जहर: छिंदवाड़ा के बाद बैतूल में भी दो बच्चों की मौत, तमिलनाडु तक पहुंचेगी SIT की जांच
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Police: ड्यूटी से गायब पुलिसकर्मी लगाएंगे पौधे, पुलिस अधीक्षक ने दी अनोखी सजा
यह भी पढ़ें- पेड़ काटने के विवाद में हत्या कर फरार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, आठ महीने बाद पुलिस ने दबोचा

Topics mentioned in this article