MP Zero Degree: MP में माइनस डिग्री पहुंचा तापमान, अमरकंटक में शिमला और मनाली जैसा माहौल

Amarkantak @Zero Degree: अनूपपुर और कोतमा में सोमवार को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, लेकिन देर रात तापमान माइनस में पहुंच गया. इसका असर ही था कि सुबह सड़कों पर बर्फ की चादर बिछी नजर आईं. इससे अमरकंटक पहुंचे सैलानियों को शिमला- मनाली का मजा मिल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Zero Degree Temperature: मध्य प्रदेश में ठंड का सितम चरम पर है. यह सितम नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में कुछ ज्यादा ही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह अनूपपुर जिले में पारा जीरो डिग्री हो गया, जिसकी बानगी है कि वहां सड़कों पर बर्फ की चादर देखी गई. यही नहीं, जीरो डिग्री तापमान होने से ओस बर्फ में तब्दील हो रही हैं.

ड्यूटी पर नशे में धुत मिले धरती के भगवान, ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे डॉक्टर साहब!

अनूपपुर और कोतमा में सोमवार को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, लेकिन देर रात तापमान माइनस में पहुंच गया. इसका असर ही था कि सुबह सड़कों पर बर्फ की चादर बिछी नजर आईं. इससे अमरकंटक पहुंचे सैलानियों को शिमला- मनाली का मजा मिल गया.

जीरो से नीचे चला गया अमरकंटक का तापमान, झूमने लगे सैलानी 

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को अमरकंटक का तापमान जीरो से नीचे चला गया. इसका असर कहेंगे कि घरों के बाहर रखे समान और घास में बर्फ जम गई. एक ओर जहां पर्यटक व तीर्थ यात्री जीरो डिग्री तापमान में जमे बर्फ का मजा ले रहे हैं, तो दूसरो ओर मौसम के बदले मिजाज से लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं

पारा लुढकने से अमरकंटक में बर्फ में तब्दील हो रही ओस की बूंदे

इन दिनों पूरा अनूपपुर जिला शीतलहर की चपेट में है और पारा नीचे गिरने से लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. अमरकंटक में पारा लुढकने से ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रही हैं. अमरकंटक पहुंचे सैलानी अमरकंटक की ठंड को देखकर शिमला और मनाली जैसा माहौल महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Harda Firecracker Factory Blast: मृतकों के लिए 15-15 लाख मुआवजे का ऐलान, लेकिन घायलों को मुआवजा देना भूल गए. जानिए पूरा मामला ?