Atra Murder Case: सतना (Satna News) जिले में नागौद थाना क्षेत्र के अटरा गांव में हार्वेस्टर विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में एक तरफ जहां पुलिस (Police) ने कार्यवाई की वहीं अब जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने भी प्रशासनिक कदम उठाया है. उन्होंने हत्या के आरोप में जेल भेजे गए शासकीय प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती अटरा के शिक्षक रामदुलारे सिंह को निलंबित कर दिया. शिक्षक को बीते 29 दिसंबर 2025 को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अन्य आरोपियों के साथ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
Teacher Suspended: आदेश की प्रति
टीचर निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक 2215 के अनुसार, शिक्षक पर लगे गंभीर आपराधिक आरोपों और न्यायिक अभिरक्षा में होने के कारण यह कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि में रामदुलारे सिंह का मुख्यालय रामपुर बाघेलान विकासखंड कार्यालय नियत किया गया है.
क्या है अटरा हत्याकांड?
26 दिसंबर की रात करीब 10 बजे ग्राम अटरा में हार्वेस्टर को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गांव निवासी प्रहलाद सिंह उर्फ शंखू अपने चाचा द्वारिका प्रसाद पटेल के साथ खेत में महुआ के पेड़ के पास आग ताप रहे थे. इसी दौरान पंकज सिंह वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगा. विवाद बढ़ने पर उसने अपने भाइयों और साथियों को बुला लिया. कुछ ही देर में लाठी, रॉड, हथौड़ा और कुल्हाड़ी से लैस करीब 11 लोग मौके पर पहुंचे और द्वारिका प्रसाद पटेल पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए बीरेंद्र, नत्थू सिंह और राहुल सिंह के साथ भी मारपीट की गई. गंभीर रूप से घायल द्वारिका प्रसाद को जिला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद थाना नागौद में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों खुशीराम सिंह, कुशमेन्द्र सिंह उर्फ मुडिया, लवकुश सिंह उर्फ हरिया, अनिल सिंह, कुन्जीलाल सिंह, रामदुलारे सिंह (शिक्षक), संदीप सिंह और हर्षित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पंकज सिंह, अंकित सिंह और अमित सिंह अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : Viral: दारू नहीं दूध से करें नववर्ष की शुरूआत; ग्वालियर में महिला IPS का वीडियो वायरल, जानिए क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : Barse Deva Surrender: हिड़मा का भरोसा 'टूटा'; नक्सलियों की सबसे खतरनाक टीम का खात्मा, कौन है बारसे देवा? जानिए
यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: मौतों का आंकड़ा बढ़ा; मृतकों के परिजनों ने BJP मंत्री विजयवर्गीय को घेरा, चेक लौटाया