Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक स्कूल में छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डंडा मारने की वजह से सिर में चोट आई है, जिसे पांच टांके लगे हैं. पीड़ित छात्र 12वीं में पढ़ता है. परिजनों ने सिटी कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, वर्धमान स्कूल के शिक्षक गोविंद श्रीवास्तव पर किसी छात्र ने कमेंट पास किया था. आरोप है कि शिक्षक ने गलती से आदित्य के साथ मारपीट कर दी. छात्र के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा.
मारपीट की सूचना परिजनों को दी गई. उन्होंने शिक्षक और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हताश शिक्षकों को स्कूल में रखना प्रबंधन की गलती है. उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में भाजपा नेता की मां की अस्थियां चुराने का प्रयास, चोर को रंगे हाथ पकड़ जमकर धुना