विज्ञापन

ऐसे गुरुजी से भगवान बचाए! गुना के सरकारी स्कूल में शिक्षक मिला शराब में मदहोश, किया ये ड्रामा

Teacher Drink Alcohol in Class Room: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय आदिवासी चक मुरादपुर में पदस्थ शिक्षक मीलम सिंह सहरिया स्कूल में शराब पीते पकड़ा गया. वहीं स्कूल का निरीक्षण करने आए जनशिक्षक से भी बदतमीजी की.

ऐसे गुरुजी से भगवान बचाए! गुना के सरकारी स्कूल में शिक्षक मिला शराब में मदहोश, किया ये ड्रामा

Teacher Drink Alcohol in Class: जहां एक ओर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं कुछ शिक्षकों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकतें इस प्रयास पर पानी फेर रहा है. ऐसा ही एक बेहद शर्मनाक मामला प्रदेश के गुना जिले के बमोरी विकासखंड अंतर्गत आदिवासी चक मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है. यहां स्कूल की क्लास में बैठा शिक्षक शराब पीते पकड़ाया है. यही नहीं टेबल पर शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी भी रखी हुई थी.

सरकारी स्कूल के क्लास में शराब पीते पकड़ा गया शिक्षक

जानकारी के मुताबिक, बीते 26 अप्रैल को जनशिक्षक संजू रघुवंशी ने जन शिक्षा केंद्र मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी चक मुरादपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थ शिक्षक मीलम सिंह सहरिया को क्लास में ही बैठकर शराब पीते देख कर संजू रघुवंशी के होश ही उड़ गए. इतना ही नहीं उनकी टेबल पर शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी रखी हुई थी और वो क्लास में पेग बनाकर शराब पी रहा था. 

निरीक्षण करने आए जनशिक्षक से की बदतमीजी

वहीं पकड़े जाने के बाद टीचर ने माफी मांगना तो दूर, अधिकारी को ही अकड़ दिखानी शुरू कर दी. दरअसल, जब जनशिक्षक ने स्टाफ पंजी की मांग की तो शिक्षक ने रजिस्टर को जमीन पर फेंक दिया और बदतमीजी करते हुए कहा, 'उठा ले इसे'. नशे में धुत शिक्षक ने जनशिक्षक से अभद्र भाषा में गाली-गलौज भी की.

इधर, पूछताछ में विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी इस बात की पुष्टि की कि उक्त शिक्षक अक्सर शराब पीकर विद्यालय आता है. एक शिक्षक ने बताया कि निरीक्षण से एक दिन पहले भी विद्यालय परिसर से शराब की खाली बोतलें हटाई गई थीं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जनशिक्षक संजू रघुवंशी द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जो अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़े: Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल को है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close