MP News : TB मुक्त भारत अभियान में विदिशा ने बनाया कीर्तिमान,183 ग्राम पंचायतें घोषित हुईं टीबी मुक्त

TB free India campaign : टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर विदिशा जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. जिले की 183 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

TB free India campaign News : टीबी मुक्त भारत अभियान से विदिशा के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विदिशा जिले ने एक मिसाल कायम की है. राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक जिले में 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान का संचालन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य टीबी के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका समय रहते इलाज सुनिश्चित करना और टीबी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था.

105% से अधिक लक्ष्य प्राप्त

राज्य से मिले निर्देश के अनुसार विदिशा जिले को 3,03,555 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य दिया गया था. इस लक्ष्य के विरुद्ध 3,19,433 व्यक्तियों की जांच कर जिले ने 105 प्रतिशत सफलता प्राप्त की. इस दौरान 644 नए टीबी मरीज चिन्हांकित किए गए, जिन्हें तत्काल निशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की गई.

Advertisement

पौष्टिक आहार से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा

उपचार के साथ-साथ मरीजों को बेहतर पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से 610 मरीजों को फूड बास्केट वितरित की गईं.इन बास्केट्स में पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री शामिल थी, जिससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाया जा सके.

Advertisement

ब्लॉकवार प्रदर्शन: एक नजर में

बासौदा 49,976 50,188 143 139
ग्यारसपुर 19,817 19,837 46 40
कुरवाई 31,333 30,995 79 75
लटेरी 41,839 42,576 63 57
नटेरन 49,048 50,912 73 70
सिरोंज 36,444 38,626 77 73
विदिशा 75,098 86,299 163 156

Advertisement

टीबी मुक्त पंचायतों में विदिशा की बड़ी छलांग

राज्य शासन द्वारा अभियान के दौरान कम से कम 30 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का निर्देश दिया गया था. विदिशा जिले ने इस लक्ष्य को भी शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए 577 ग्राम पंचायतों में से 183 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया है.

टीबी मुक्त पंचायतों की संख्या ब्लॉकवार: गंजबासौदा 36, ग्यारसपुर 24, कुरवाई 18, लटेरी 10, नटेरन 27,सिरोंज 36, विदिशा (पीपलखेड़ा)  32

सतत निगरानी और पूर्ण उपचार की व्यवस्था

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी टीबी मरीजों की निरंतर निगरानी करते हुए भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उनका समुचित और संपूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जाए.

विदिशा के लिए यह उपलब्धि खास

टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में विदिशा जिले की यह उपलब्धि उल्लेखनीय है. यह न केवल जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा अधिकारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह अभियान आमजन के सहयोग और जागरूकता का भी प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के मामले में फिर मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी कड़ी फटकार

ये भी पढ़ें- 'तुम्हारा वेतन कटवा दूंगी, CMHO मेरा भाई है; नौकरी से निकलवा...' सृष्टि की धमकी से खफा कर्मचारी