Indore Live-in Woman Suicide Case: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक महिला तैराकी प्रशिक्षक (स्विमिंग कोच) ने बुधवार रात बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. वह लिव-इन में रह रही थी. पुलिस का कहना है कि प्रेमी से झगड़ा होने के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग से कूदकर महिला की मौत हुई है. 33 वर्षीय महिला शहर के एक प्राइवेट स्कूल में तैराकी सिखाती थी. वह अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में बहुमंजिला में रहती थी और लिव-इन पार्टनर जैक्सी चलाता था
10 साल से साथ रह रहे थे दोनों
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि दोनों लिव-इन पार्टनर पिछले 10 साल से साथ रह रहे थे. दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने लिव-इन में रहने के लिए अपने अपने जीवनसाथी को छोड़ दिया था.
उन्होंने बताया कि मौका मुआयना से लगता है कि महिला ने किचन में रसोई गैस के सिलेंडर का पाइप निकाल कर खुद को आग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें असफल होने पर वह अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी.
लिव-इन पार्टनर से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला की कथित आत्महत्या को लेकर उसके लिव-इन पार्टनर से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में 5 रुपये में भरपेट खाना, रोटी-चावल-सब्जी और दाल के साथ मिलता है सलाद