विज्ञापन

‘द बर्निंग कार’! जाम में फंसी स्विफ्ट डिजायर में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

भिंड NH-719 पर Swift Dzire Car Fire के दौरान जाम में फंसे परिवार को स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाला. Traffic Jam के बीच आग लगने से Highway Vehicle Blaze हुआ, लेकिन Family Escape Fire Incident सुरक्षित रहा.

‘द बर्निंग कार’! जाम में फंसी स्विफ्ट डिजायर में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

The Burning Car: भिंड के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाइवे NH-719 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. 8 किलोमीटर लंबे जाम के बीच खड़ी एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक आग की लपटों में घिर गई. कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार परिवार को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

कैसे शुरू हुई घटना?

सूत्रों के मुताबिक, ग्वालियर निवासी सतेंद्र शिकरवार अपने परिवार के साथ भिंड जा रहे थे. रास्ते में हाइवे पर गिट्टी से भरे ट्रकों की लंबी कतार के कारण कार जाम में फंस गई. तभी अचानक कार के बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया और देखते-ही-देखते आग भड़क उठी.

स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस

आग लगने के बाद परिजन घबरा गए, लेकिन आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला. यह त्वरित प्रतिक्रिया ही जान बचाने में सबसे बड़ा कारण बनी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

दमकल समय पर नहीं पहुंच सका

जाम इतना भयंकर था कि दमकल वाहन भी मौके तक फौरन नहीं पहुंच पाया. करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. जाम का असर इतना था कि आसपास मौजूद लोग भी भयभीत हो उठे.

ये भी पढ़ें- रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में शराब पार्टी; बिलासपुर हाईकोर्ट का कड़ा रुख, कहा- यह आचरण “घोर कदाचार”

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि हाइवे पर कई घंटों से लंबा जाम लगा था, लेकिन ट्रैफिक क्लियर कराने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए. लोगों की मानें तो अगर रास्ता पहले ही साफ कर दिया जाता, तो यह हादसा रोका जा सकता था.

जांच शुरू, कारण का इंतज़ार

फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती अनुमान है कि कार में संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी. हालांकि, तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी.

ये भी पढ़ें- उन 27 परिवारों की दर्दभरी कहानी, जो नहीं मना पाए द‍िवाली, जानिए रातभर क्या डर सताता रहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close