Swachh Survekshan Survey 2025: इंदौर (Indore) लगातार सफाइ के मामले में देशभर का अग्रणी शहर (Cleanest City of India) रहा है. इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) के लिए सभी शहरों में तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है, इंदौर में भी आठवीं बार नंबर 1 आने के लिए पूरा ज़ोर लगाया जा रहा है. अधिकारी लगातार जायज़ा ले रहे है ताकि कोई भी कमी दिखे तो उसे सुधार सकें. सर्वेक्षण में कई पैदानों पर अंक दिए जाते है, सबसे अधिक अंक मिलने वाले शहर को सबसे स्वच्छ शहर का ताज मिलता है. शहरों में सर्वेक्षण की टीम हर छोटी से छोटी चीज़ पर ध्यान देते है, इसमें पब्लिक यूटिलिटी भी एक महत्वपूर्ण पायदान होता है.
इस बार क्यों नाखुश दिख रही है जनता?
सात बार पहले स्थान पर रहें इंदौर ने लगातार हर सर्वेक्षण में सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त किए पर इस वर्ष इंदौर की जनता कई कार्यों से नाखुश नज़र आ रही है. नगर निगम (Nagar Nigam Indore) ने नवीनीकरण के लिए पब्लिक टॉयलेट (Public Toilets) में लाखों रुपए खर्च किए थे पर ठेकेदारों के तरफ से काम पूरा नहीं किया गया.
Swachh Survekshan: इंदौर में ऐसा है पब्लिक टॉयलेट का हाल
इंदौर के हरसिद्धि इलाके में एनडीटीवी ने वहां मौजूद यूरिनल्स और शौचालय का जायज़ा लिया और वहां मौजूद लोगों से बात की तब उन्होंने बताया की कई सालों से नल के साथ पानी भी गायब है. वहां लगाई गई पानी की टंकी सिर्फ देखने की रह गई है. आज तक उसमें पानी नहीं भरा गया.
Swachh Survekshan: इंदौर में ऐसा है पब्लिक टॉयलेट का हाल
केयरटेकर शेख बताते है पिछले 1 साल से यहाँ पानी नहीं आया है. महिला शौचालय में ताला लग जाता है पर पुरुष प्रसाधन में गेट नहीं होने से उसे बंद नहीं कर पाते जिस वजह से असामाजिक तत्व आ जाते है और नुकसान पहुंचाते है. सुपरवाइजर से कई बार गेट की भी माँग की पर कोई एक्शन नहीं हुआ. रात को 11 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद कोई सुरक्षा नहीं हो पाती.
यह भी पढ़ें : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने MP के 6 और छत्तीसगढ़ के 5 शहरों को किया पुरस्कृत
यह भी पढ़ें : 57वीं पुण्यतिथि: समाज व राष्ट्र निर्माण का दर्शन देने वाले अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल : CM मोहन
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600
यह भी पढ़ें : साय सरकार में नक्सल धांय-धांय! 13 महीनों में 305 नक्सली ढेर, 1177 गिरफ्तार और 985 नक्सलियों का सरेंडर