Ratlam News: विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध मौत का मामला हुआ गर्म, आलोट विधायक पहुंचे एसपी ऑफिस, जानें - पूरा मामला

BJP MLA Death Case: आलोट के विधायक चिंतामण मालवीय अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे. विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध मौत का मामला उन्होंने उठाया. आइए आपको इसको बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलोट विधायक पहुंचे एसपी ऑफिस

Alot BJP MLA: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले के आलोट विधायक डॉ. चिंतामण मालवीय शुक्रवार को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से मिलने एसपी कार्यालय पहुंचे. यह मुलाकात उनके विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर हुई, जिसे लेकर क्षेत्र में आक्रोश और शंका का माहौल बना हुआ है. विधायक मालवीय ने एसपी से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह केवल एक सामान्य मौत नहीं लग रही, बल्कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है. उन्होंने मामले में निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलिस से न्याय की गुहार

विधायक के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि घटना की पारदर्शी जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके. एसपी अमित कुमार ने विधायक और कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CM Rise School: निर्माणाधीन स्कूल की छत पर चढ़ गया सांड, घंटों वहीं करता रहा चहलकदमी, ऐसे लाया गया नीचे

Advertisement

बढ़ाई गई सुरक्षा

विधायक डॉ. चिंतामण मालवीय अपने लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे थे और न्याय के लिए नारे लगा रहे थे. इस दौरान, एसपी कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई थी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Maihar News: शराब पार्टी के दौरान बहस, मेहमान ने खंजर से कर दिया वार, क्यों हुआ मर्डर जानिए

Topics mentioned in this article