विवाहिता ने मौत से पहले खुद शरीर पर लिखा भावुक संदेश; अब खुल रहे कई बड़े राज, न्याय की मांग

Married Woman Suspicious Death In Mauganj  : विवाहिता ने अपने शरीर पर बहुत ही भावुक संदेश लिखा है. मौत के पहले शरीर पर लिखी दर्द की कहानी कई राज से पर्दा उठा रही है. वहीं, मृतिका के देवर पर बहुत ही गंभीर आरोप लगा है. मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Married Woman Suspicious Death : घर में घुट-घुटकर जीवन जीने वाली विवाहिता की संदिग्ध मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं, ससुराल पक्ष वालों के ऊपर. इस बात का खुलासा खुद मौत से पहले शादी शुदा महिला ने किया है. अपने शरीर पर जो भावुक पोस्ट लिखी है, वो काफी हैरान करने वाली है. रिश्तों को तार-तार करने वाली है.मृतिका ने पेन की स्याही से काले कारनामों की कहानी को खोल दिया है. वहीं, ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोपों की बात सामने आ रही है. 

दरअसल, ये पूरा मामला मऊगंज जिला मुख्यालय के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 का है. जहां शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 27 वर्षीय मंजू साकेत का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खलिहान में फसल थ्रेसिंग का कार्य कर रहे थे. रात करीब 8 बजे मंजू का देवर और भतीजी घर लौटे, तो यह भयावह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

Advertisement

देवर अंकुश पर गंभीर आरोप

रविवार को पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज कराए और पोस्टमॉर्टम कराया. इस पूरे घटनाक्रम ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब मृतिका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए. एक भावुक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए. नोट में लिखा था कि देवर उसे गंदी नजरों से देखता था और धमकी भी देता था. वह परिवार की प्रतिष्ठा और भावनाओं के डर से यह बात किसी को बता नहीं पाई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दागदार माननीयों को सलाम ठोकेंगे पुलिस वाले, तो कैसे करेंगे कार्रवाई, DGP के आदेश पर पटवारी ने उठाए गंभीर सावल

Advertisement

निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग उठी

मृतिका के भाई गोविंद साकेत ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया. उन्होंने सास, ससुर और देवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना न पुलिस को दी गई थी और न ही परिवार को समय पर जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गहन जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में बड़ी लापरवाही ! रेलवे स्टेशन पर तड़प-तड़पकर यात्री ने तोड़ा दम

Topics mentioned in this article