विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2023

"अबकी दिवाली कांग्रेस वाली", सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- दिवाली पर भोपाल और इंदौर में होगी कलश यात्रा

श्रीनेत ने कहा, "पूरे प्रदेश में इस बार दीपावली (Diwali 2023) की अभिभूत कर देने वाली रौनक दिखाई दे रही है. हर घर में उम्मीद की एक रोशनी जगमगा रही है. मध्य प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता कह रही है कि फिर से कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में आएगी, उम्मीदें रंग लाएगी, तरक्की मुस्कुराएगी. समूचा मध्य प्रदेश कह रहा है कि अबकी दिवाली कांग्रेस वाली."

"अबकी दिवाली कांग्रेस वाली", सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- दिवाली पर भोपाल और इंदौर में होगी कलश यात्रा
सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि दिवाली के मौके पर कांग्रेस कलश यात्रा निकालेगी.

Diwali Celebration in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 'अबकी दिवाली कांग्रेस वाली' का नारा दिया. श्रीनेत ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस 'अबकी दिवाली कांग्रेस वाली' थीम के साथ एक कार्यक्रम (Congress Kalash Yatra on Diwali) आयोजित करने जा रही है, जिसमें प्रदेश की बहनें कांग्रेस के वचनों के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेंगी. साथ ही इस आयोजन में प्रदेश के आमजन भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.

श्रीनेत ने कहा, "पूरे प्रदेश में इस बार दीपावली (Diwali 2023) की अभिभूत कर देने वाली रौनक दिखाई दे रही है. हर घर में उम्मीद की एक रोशनी जगमगा रही है. मध्य प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता कह रही है कि फिर से कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में आएगी, उम्मीदें रंग लाएगी, तरक्की मुस्कुराएगी. समूचा मध्य प्रदेश कह रहा है कि अबकी दिवाली कांग्रेस वाली."

भोपाल और इंदौर में होगी कलश यात्रा

सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि दिवाली पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल में सुबह 11 बजे से काली मंदिर चौराहे से नीलम पार्क, लिली टॉकीज, पुलिस 7वीं वाहिनी रोड होते हुए खटलापुरा मंदिर तक एक कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही एक सभा भी आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इंदौर में भी बेटियां और शहर के नागरिक वल्लभ नगर, राजकुमार ब्रिज होते हुए जंजीर वाला चौराहे पर पहुंचेंगे. वहां भी यह कलश यात्रा सभा में तब्दील होगी.

ये भी पढ़ें - काम करने का तरीका बदल लें...अब हमारी सरकार बन रही है! दिग्विजय सिंह ने किस पर कही ये बात?

ये भी पढ़ें - MP Election 2023 : 'सिंपल' तारीख नहीं बता पायीं डिंपल, कहा- 15 तारीख को दबाएं साइकल का बटन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close