Adani-Hindenburg Case: अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सेबी की जांच में दखल से किया इनकार

Adani-Hindenburg Row: अदाणी हिंडनबर्ग पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने सेबी के चल रहे मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, अलग एसआईटी जांच की मांग या विशेषज्ञ समिति की प्रामाणिकता पर उठाए गए सवालों को भी खारिज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Supreme Court on Adani-Hindenburg Case: अदाणी-हिंडनबर्ग पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला दिया. कोर्ट ने सेबी में चल रहे मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. इसके अलावा अलग एसआईटी जांच की मांग या विशेषज्ञ समिति की प्रामाणिकता पर उठाए गए सवालों को भी खारिज कर दिया. शीर्ष अदालत ने सेबी में चल रहे मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा कि सेबी के डोमेन में प्रवेश करने की इस अदालत की शक्ति सीमित है. 

सेबी को 3 महीने जांच पूरी करने के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेबी ने 24 में से 22 आरोपों की जांच पूरी कर ली है. हम सेबी को शेष 2 आरोपों की जांच 3 महीने के भीतर पूरी करने का निर्देश देते हैं. कोर्ट ने कहा कि सेबी को कानून के अनुसार तार्किक निष्कर्ष निकालना चाहिए. इसके साथ कहा है कि सरकार और सेबी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण संभावित शॉर्ट सेलिंग उल्लंघनों पर गौर करेंगे. 

Advertisement

कोर्ट के फैसले पर अदाणी ने ये कहा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई है. सत्यमेव जयते! इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं उन लोगों का आभारी हूं, जो हमारे साथ खड़े रहे. भारत की विकास गाथा में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा. जय हिन्द.

Topics mentioned in this article