मध्य प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने सुखवीर सिंह, इधर से उधर किए गए 9 IAS अधिकारी

New Chief Election officer Of MP: मध्य प्रदेश में नियुक्त किए गए नए मुख्य निवार्चन अधिकारी सुखबीर सिंह 1997 बैच के आईएएस अधिकारी है. फिलहाल, सुखवीर सिंह उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे, वो अनुपम राजन की जगह लेंगे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
भोपाल:

9 IAS Officer Transferred: मध्य प्रदेश सरकार ने बीते मंगलवार को दूसरी बार नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है. मंगलवार को जारी आदेश में कुल 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया गया, जबकि सुखवीर सिंह को राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. सरकार ने देर रात 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया.

मध्य प्रदेश में नियुक्त किए गए नए मुख्य निवार्चन अधिकारी सुखबीर सिंह 1997 बैच के आईएएस अधिकारी है. फिलहाल, सुखवीर सिंह उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे, वो अनुपम राजन की जगह लेंगे.

1993 बैच के अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया

सरकारी आदेशानुसार, 1993 बैच के अधिकारी अनुमप राजन को उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, अभी तक वाणिज्यिक कर विभाग का प्रभार संभाल रहे अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, 2007 बैच अधिकारी श्रीमन शुक्ला को शहडोल संभाग का संभागीय आयुक्त बनाया गया है.

10 अगस्त को 8 जिलाधिकारियों समेत 26 IAS और 21 IPS इधर से उधऱ किए गए  

गौरतलब है इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने गत 10 अगस्त को भी नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 8 जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 26 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों के तबादले किए थे.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने नामांकन दाखिल किया, केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार