प्यार में धोखा खाने पर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट पढ़कर आ जाएगा रोना

Suicide News: मौत से पहले मृतक ने एक बहुत ही भावुक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक लड़की को बताया है. उसने अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि दीपिका ने मेरी फीलिंग के साथ खिलवाड़ किया है. उसकी वजह से मैं कुछ सोच नहीं पा रहा हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Love and Suicide: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) से एक बहुत ही दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में संचालित आदित्य फाइनेंसियल इंटरप्राइजेज कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले मृतक ने एक बहुत ही भावुक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक लड़की को बताया है. उसने अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा है कि दीपिका ने मेरी फीलिंग के साथ खिलवाड़ किया है. उसकी वजह से मैं कुछ सोच नहीं पा रहा हूं.

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से रीवा जिले के सकरा देवतालाब निवासी 26 वर्षीय शिवमोहन सिंह सतना में आदित्य फाइनेंशियल इंटरप्राइजेज नाम की फाइनेंस कंपनी संचालित करते थे. हर दिन की तरह सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वे अपने चेंबर में गए और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया. शाम लगभग 6 बजे जब कर्मचारी वहां पहुंचे, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. शिवमोहन का फोन भी बंद था, जिससे कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई. कर्मचारियों ने तुरंत पास में ही रहने वाले शिवमोहन के मामा को सूचना दी. मामा के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिवमोहन मफलर से बने फंदे पर लटके मिले. तत्काल कोलगवां पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा तैयार करने के बाद उसे मर्चुरी भेजा.

घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में निजी समस्याओं का जिक्र है. हालांकि, नोट की सामग्री की गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है, जबकि परिजन और परिचित गहरे सदमे में हैं.

यह भी पढ़ें- MP Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के पहले दिन ही भारी हंगामा, कफ सिरप से मासूमों की मौतों पर घमासान

Advertisement

"मेरे अंग डोनेट कर देना"

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने अपने सुसाइड नोट में एक लड़की का नाम लिखा और यह भी कहा कि उसके सभी अंगों को डोनेट  कर दिया जाए. उसने यह भी लिखा कि गोलू की स्कूटी मैंने गिरवी रख दिया है. दीपिका से पूछ लेना वह बताएगी. यहां जिस पर भरोसा करो वही... देता है.

यह भी पढ़ें- MP का इस सरकारी विश्वविद्यालय से निकल रहे “नकली डॉक्टर”, इलाज के नाम पर मौतों का अड्डा!

Topics mentioned in this article