Suicide News: जेल में कैद था पॉक्सो मामले का आरोपी, परिवार से तंग आकर लगा ली फांसी

Betul News in Hindi: बैतूल जेल में पॉक्सो मामले में एक आरोपी कैद था. इसपर कोर्ट में कार्यवाही चल रही थी. इसी बीच उसने खुद की फांसी लगाकर जान ले ली. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैतूल के जेल में कैदी ने लगाई फांसी

Suicide in Jail: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में एक कैदी ने जेल के अंदर ही फांसी लगा ली. पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में बंद कैदी ने अपने परिजनों से तंग आकर जेल में अपनी जान ले ली. कैदी का केस बैतूल कोर्ट (Betul Court) में चल रहा था, जहां उसके परिजन उसकी साथ नहीं दे रहे थे. इस बात से आरोपी नाराज था.

376 पॉक्सो एक्ट का था आरोपी

बैतूल जिला जेल में पॉक्सो एक्ट 376 (बलात्कार) के मामले के एक कैदी ने खुद को फांसी लगा ली. जेल में देर रात कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है. घटना के बाद न्यायालय के जज जिला जेल  पहुंचे.

ये भी पढ़ें :- CG: दाल मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए की दाल और बेसन का हुआ नुकसान!

इस वजह से था नाराज

बैतूल न्यायालय में पॉक्सो एक्ट के इस आरोपी के खिलाफ सुनवाई चल रही थी. न्यायालय में केस लड़ने में परिवार की मदद नहीं मिलने आरोपी कैदी नाराज था. आशंका जताई जा रही है कि उसके फांसी लगाने के पीछे की वजह भी यही रही होगी. फिलहाल, वजह की पुष्टि नहीं हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Drug Case: बगरोदा ड्रग्स फैक्ट्री का लीज हुआ निरस्त, 1814 करोड़ घोटाले का मामला

Topics mentioned in this article