लगातार हादसों के बाद भी प्रशासन लापरवाह,  डिंडौरी में सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से 7 छात्र घायल

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के अझवार गांव में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्कूल की छत से प्लास्टर का मलबा गिरने से सात छात्र घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, अझवार गांव के सरकारी स्कूल में छत से प्लास्टर का मलबा छात्रों के ऊपर गिर गया, जिसमें सात छात्र घायल हो गए. घटना  दोपहर की बताई जा रही है, जब दसवीं कक्षा के अंदर पढ़ाई के दौरान छत का मलबा अचानक भरभरा कर छात्रों के ऊपर गिर गया. इसकी चपेट में आने से सात छात्र घायल हो गए.

घायलों में चार छात्रों के सिर और पैर में चोटें आईं हैं, जिनका प्राथमिक उपचार गांव के झोलाछाप डॉक्टर से कराये जाने की बात सामने आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है.

बरामदे में बैठकर पढ़ रहे छात्र

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन खंडहर हो चुके भवन में किया जा रहा है. छात्रों के साथ हुए हादसे के बाद अभिभावकों समेत स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं ग्राम पंचायत की सरपंच ने संस्था प्रमुख पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मलबा गिरने के बाद दसवीं कक्षा के छात्रों को बरामदे में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है और छात्र डरे सहमे नजर आ रहे हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल भवन की हालत बहुत खराब है और इस स्कूल भवन की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च भी किए जा चुके हैं, लेकिन मरम्मत सिर्फ कागजों पर दर्शाकर अधिकारियों ने लाखों रुपये का बंदरबांट कर लिया.

Advertisement

कई वर्षों से चालू है स्कूल निर्माण का काम

गांव में करोड़ों रुपये की लागत से नए स्कूल भवन का निर्माण का काम वर्षों से चल रहा है, लेकिन अब तक स्कूल भवन का निर्माण अधूरा ही पड़ा है. शिक्षा विभाग और स्कूल भवन का निर्माण करने वाले विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही का ख़ामियाज़ा सैकड़ों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- नशा मुक्ति को दें सर्वोच्च प्राथमिकता, संस्थाओं से विकास कार्यों और योजनाओं का भी मांगा फीडबैक- CM मोहन यादव

Advertisement
Topics mentioned in this article