Gwalior: संगीत विश्वविद्यालय में तोड़फोड़; डांस विभाग के स्टूडेंट्स डर के साये में, जानिए पूरा मामला

Raja Mansingh Tomar Music and Arts University Gwalior: यह घटना कत्थक विभाग मे हुई. जहां शाम के समय कुछ छात्राएं डांस प्रैक्टिस कर रही थीं, तभी वहां कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि उस समय मौजूद कुछ छात्राओं से भी बदतमीजी की गई. तोड़फोड़ मे टूटे कांच से भी वे घायल हुईं, लेकिन उन्हें चुप करा दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior: संगीत विश्वविद्यालय में तोड़फोड़; डांस विभाग के स्टूडेंट्स डर के साये में, जानिए पूरा मामला

Raja Mansingh Tomar Music and Arts University Gwalior: मध्यप्रदेश के इकलौते राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय (Raja Mansingh Tomar Music and Arts University) के डांस विभाग मे घुसकर तोड़फोड़ करने और कुछ छात्राओं के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. खास बात ये है कि इस मामले मे विश्वविद्यालय प्रबंधन ही अलग-अलग राग अलाप रहा है. डांस विभाग घटना की पुष्टि कर रहा है जबकि विवि के रजिस्ट्रार इस घटना को मामूली बात बताकर नजर अंदाज कर रहा है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने भी विश्वविद्यालय पहुंचकर अफसरों से बात की. इस घटना से स्टूडेंट दहशत में हैं.

क्या है मामला?

यह घटना कत्थक विभाग मे हुई. जहां शाम के समय कुछ छात्राएं डांस प्रैक्टिस कर रही थीं, तभी वहां कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि उस समय मौजूद कुछ छात्राओं से भी बदतमीजी की गई. तोड़फोड़ मे टूटे कांच से भी वे घायल हुईं, लेकिन उन्हें चुप करा दिया गया.

किसने क्या कहा?

हालांकि कत्थक डांस विभाग के प्रमुख अजित कश्यप ने बताया कि दूसरे दिन सुबह जब बच्चे पहुंचे तो दोनों क्लास के कांच टूटे और सामान बिखरा मिला. कश्यप का कहना है कि बाहर से तो कोई आ नहीं सकता, इसलिए इसके पीछे विवि के लोग ही हो सकते हैं. हमने कुलगुरु और रजिस्ट्रार को बता दिया है. वे जांच करा रहे हैं.

उधर विवि के रजिस्ट्रार अरुण चौहान इसे मामूली घटना बताते हुए इसे बेवजह तूल देने की बात कह रहे है. उनका कहना है कि एसी छोटी बातों को तूल देने से विवि की छवि भी खराब होती है. ऐसा करना ठीक नहीं है. उनका कहना है. कांच कैसे टूटे इसकी जांच करवा रहे है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rashtriya Bal Puraskar: कोण्डागांव की योगिता मंडावी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, CM ने दी बधाई, ऐसे बनाई पहचान

यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी समेत इन 20 बच्चों को बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मुलाकात

Advertisement

यह भी पढ़ें : Success Story: धार के किसान पुत्र डॉ राहुल सिर्वी का कमाल; शोध ने दिलाई पहचान, मुकेश अंबानी से मिला सम्मान

यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Khajana: बाबा महाकाल के 5 करोड़ भक्तों ने भरा खजाना; महाकालेश्वर मंदिर की आय जानकर हो जाएंगे दंग

Advertisement