Rewa Nursing Student Suicide: रीवा (Rewa) के गांधी मेमोरियल अस्पताल (Gandhi Memorial Hospital) से संबंध रीवा के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय संस्कृति कन्या छात्रावास की एक छात्रा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी अस्पताल अधीक्षक सहित किसी को नहीं हो पाई. लड़की के पिता के पूछने पर छात्रावास अधीक्षक ने लड़की के कैरेक्टर पर ही सवाल उठा दिया.
छात्रा की आत्महत्या से बेखबर छात्रावास अधीक्षक ने युवती के पिता से उल्टे बदतमीजी की. बेटी के बारे में पूछने पर अधीक्षक ने कह दिया था दोबारा लड़की हॉस्टल में आएगी, तो मैं उसको नहीं रखूंगी.
सिवनी की रहने वाली थी छात्रा
लड़की ने पिता को बताया था कि होली में मैडम छुट्टी नहीं दे रही है, इसलिए नहीं आ पाऊंगी. लड़की के पिता ने बताया कि वह सिवनी जिले के बरघाट की रहने वाले हैं. यहां रहकर उनकी बेटी पढ़ाई कर रही थी.
अधीक्षक ने पिता को धमकाया
होली से पहले बेटी से जब पिता ने पूछा था कि घर आओगी, तब उसने कहा था मैडम छुट्टी नहीं दे रही है. इसलिए नहीं आ पाऊंगी. जब लड़की होली में घर नहीं पहुंची, तब पिता ने छात्रावास अधीक्षक को फोन लगाया, तो उन्होंने कहा था कि हॉस्टल में एक भी लड़की नहीं है, सब चली गई है. तुम्हारी लड़की घर नहीं पहुंची, तो मैं क्या कर सकती हूं. इस तरह की लड़कियों को दोबारा हॉस्टल में आने पर मैं अपने पास नहीं रखूंगी. इसके बाद लड़की के पिता ने लड़की के तमाम दोस्तों को फोन लगाया, लेकिन उनको अपनी लड़की के बारे में कहीं से कोई भी जानकारी नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- खरगोन जिला अस्पताल परिसर में नवजात के शव को नोचते दिखे कुत्ते, Video सामने आने पर मचा हड़कंप
उसके बाद रीवा के पुलिस थाने से उनके पास जब फोन आया और उनको बताया गया कि आपकी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आप आ जाओ, तब वह भागते हुए रीवा पहुंचे है. इसके बाद पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें- एमपी में कांस्टेबल और ASI के भरे जाएंगे इतने हजार पद, CM Mohan ने होली पर बेरोजगारों को दी बंपर भर्तियों की खुशखबरी