MP News In Hindi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 18 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, करीब 30 से अधिक लोग घायल हैं. दिल्ली के LNJP अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद देशभर में शोक की लहर है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई जनप्रतिनिधियों शोक व्यक्त किया है. मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं. बता दें, महाकुंभ के लिए जानें वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन में भीड़ लगी हुई थी. इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने दो सदस्य जांच कमेटी का गठन किया है. जल्द से जल्द रिपोर्ट्स देने का निर्देश दिया गया.
रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ी थी
रेलवे पुलिस के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ जाने की वजह से ये हादसा हुआ है. महाकुंभ जानें के लिए शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में यात्रियों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी. इस पूरे मामले में रेलवे ने जांच कराने के आदेश दिए हैं. DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, 'हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे'.
जनरल टिकट भी काफी काटे गए थे
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए. शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए.