Rakhi Special Train: रक्षाबंधन पर रेलवे का खास तोहफा, रीवा-भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, ऐसा है शेड्यूल

Indian Railways Special Train: रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय रेलवे ने एमपी के रीवा और भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RKMP Rewa Trains: रीवा और भोपाल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन

Special Train Time Table: भारतीय रेलवे (Indian Railways) प्रशासन ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा के बीच एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Rewa-Rani Kamlapati Special Train) चलाई जा रही है. इस स्पेशल ट्रेन में एसी श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और जेनरल श्रेणी के कोच रहेंगे. यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. रेलयात्री 26 जुलाई 2025 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है.

क्या है रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14:50 बजे कटनी मुड़वारा, 16:10 बजे दमोह, 17:15 बजे सागर, 18:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Smart Meter: 100 रुपये की जगह आ रहा ₹5000 का बिल; बिजली उपभोक्ता परेशान, गहने गिरवी रखकर किया भुगतान

Advertisement

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, 23:08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे बीना, 01:30 बजे सागर, 02:40 बजे दमोह, 04:10 कटनी मुड़वारा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बेटी के मैसेज का नहीं मिला जवाब, गले और हाथों पर मिले रहस्यमय निशान... कोर्ट के स्टोनो की संदिग्ध मौत से सनसनी