Special Marriage: शादी की बारात में दूल्हे की जगह घोड़ी पर सवार थी दुल्हन, इस पुरानी परंपरा को किया पुनर्जीवित

Special Barat in Burhanpur: बुरहानपुर शहर में एक अनूठी बारात निकली. इसमें घोड़ी पर दूल्हे की जगह दुल्हन सवार थी. यहां के लिए ये एक खास परंपरा माना जाता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dulhan Barat: दूल्हे की जगह दुल्हन नजर आई घोड़ी पर

Special Barat in MP: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. अलग-अलग समाज के शादियों के बारात सड़कों से गुजर रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) शहर में मंगलवार शाम शहर की सड़क से एक अनूठी बारात गुजरी, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, बारात के इस बाने में डीजे, लाईटिंग, गीत-संगीत अन्य बारात के जैसा ही था, लेकिन घोड़ी पर दूल्हे की जगह दुल्हन (Dulhan on Ghodi) सवार थी. सूरत निवासी दुल्हन नेहा का विवाह बुरहानपुर निवासी पियूष से हो रहा है.

घोड़ी पर सवार दुल्हन नेहा झांसी की रानी की तरह सवार थी. दुल्हन का कहना है कि उनके पिता की तमन्ना थी कि उनकी शादी में वह झांसी की रानी की तरह घोड़े पर सवार होकर अपने जीवन साथी के यहां शादी का निमंत्रण देने जाए.

Advertisement

क्या है परंपरा?

दरअसल, गुजराती मोढ वणिक समाज की यह 300 साल पुरानी परंपरा है, जिसे समाज ने केंद्र की मोदी सरकार और एमपी सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ' अभियान से प्रभावित होकर पुनर्जीवित किया है. समाज के धन्नालाल दलाल ने बताया कि गुजराती मोढ वणिक समाज की यह परंपरा रही है. शादी में दूल्हे की जगह दुल्हन बारात लेकर दूल्हे वाले के यहां जाती है. वहां उन्हें अपने घर आकर रीति-रिवाज और विधि-विधान से शादी करने के लिए आने का निमंत्रण देती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सुशासन शिविर में पेड़ पर लगा था चोंगा, अचानक मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, मच गई भगदड़

Advertisement

झांसी की रानी की तरह घोड़े पर हुई दुल्हन सवार

सूरत निवासी दुल्हन बनी नेहा को भी झांसी की रानी की तरह घोड़ी पर सवार करके दूल्हे पियूष के घर गाजे-बाजे के साथ ले जाया गया. शहर में निकली दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर खूद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है थी. दूल्हे ने इस पुरानी परंपरा को खुले बाहों से स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी