SP-CSP ऑफिस हुए आईएसओ सर्टिफाइड, सतना के सात कार्यालय हुए लिस्ट में शामिल

सतना प्रमुख पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आईएसओ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आज उन्हें सर्टिफिकेट सौंपा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Satna News: सतना जिले में रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत की मौजूदगी में सतना प्रमुख पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आईएसओ सर्टिफाइड होने का प्रमाण पत्र दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएसओ अवॉर्ड देने वाली कंपनी ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान को प्रमाण पत्र सौंपा.

इससे पहले सतना जिले के पुलिस विभाग के कुल पांच कार्यालय आईएसओ प्रमाणित हो चुके हैं. बताया जाता है कि सबसे पहले दस्यु प्रभावित क्षेत्र बड़ौदा थाने को आईएसओ प्रमाणीकरण हुआ था. इसके बाद सिविल लाइन के नए थाना अमौधा का भी प्रमाणीकरण किया गया. वहीं, नागौद अनुविभागीय क्षेत्र कार्यालय और नागौद थाना तथा उचेहरा थाने को भी आईएसओ ऑफ प्रमाण पत्र दिया जा चुका है.

आईजी पहुंचे एसपी दफ्तर

आईजी गौरव राजपूत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि डीएसपी हेडक्वॉटर के अलावा एडिशनल एसपी के दोनों कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही शिकायत शाखाओं के रजिस्टर चेक किए तथा सभी की एक चेकलिस्ट बनाने के भी निर्देश दिए. इससे पहले उन्होंने जिले के सभी पुलिस थानों के अधिकारियों की मीटिंग लेकर अपराधों के प्रति संजीदा रहने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि सभी थानों में आने वाले पीड़ितों के लिए वेटिंग रूम, पीने का पानी और खास तौर पर उनके साथ सहानुभूति पूर्वक बातचीत करने के निर्देश दिए. कोरेक्स, गांजा और अन्य मादक सामग्रियों की बिक्री पर शख्ती से रोक लगाने के भी निर्देश दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फर्जी डॉक्टर वाले मिशन अस्पताल पर लगा ताला, CMHO ने रद्द किया लाइसेंस

स्टाफ से पूछा गर्मी में कैसे बैठते हो

एसआरसी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी गौरव राजपूत ने वहां पर पदस्थ स्टाफ से पूछा कि इस गर्मी में कैसे यहां बैठकर काम करते हो. कुछ ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए ताकि स्टाफ को सहूलियत हो. इसी दौरान एक अपराध के संबंध में पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंची पीड़ित महिला से भी मुलाकात की. उसे भरोसा दिया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। साथ ही पुलिस कर्मियों को इस मामले में सहानुभूति पूर्वक बातचीत करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- सुसाइड मामले में नया मोड़, SP ऑफिस पहुंचा परिवार; बेटी के लव मैरिज करने पर पिता ने मारी थी खुद को गोली

Advertisement
Topics mentioned in this article