बड़ी खबर! तीन राज्यों में सोयाबीन खरीदी की डेडलाइन बढ़ी, किसानों को मिली बड़ी राहत

Kisan News : कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि अब से हर सोमवार को कृषि की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसमें फसलों की हालत, उनके ऊपर किसी बीमारी का असर तो नहीं पड़ा और फसलों को बचाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इन सब पर चर्चा की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बड़ी खबर! तीन राज्यों में सोयाबीन खरीदी की डेडलाइन बढ़ी, किसानों को मिली बड़ी राहत

MP News in Hindi : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि किसानों के लिए अच्छी खबर है. सोयाबीन की खरीदी जारी है और अब तक 13 लाख 68 हजार 660 मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदी जा चुकी है. इसके साथ ही, तीन राज्यों में सोयाबीन खरीदने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. महाराष्ट्र ने सोयाबीन खरीद की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की थी जिसे मंजूर कर लिया गया. अब महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक सोयाबीन खरीदी जारी रहेगी. राजस्थान ने 4 फरवरी तक खरीदी बढ़ाने की मांग की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है. तेलंगाना ने भी अतिरिक्त खरीदी की मांग की थी उसे भी बढ़ा दिया गया है.

अहम परियोजनाओं को दी मंज़ूरी

इसके अलावा, भूमि संसाधन विभाग ने 56 नई वाटर शेड परियोजनाओं की मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. इन परियोजनाओं का मकसद मिट्टी के कटाव को रोकना, जल संरक्षण करना और भूजल स्तर को बढ़ाना है.

Advertisement

क्या बोले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ?

कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि अब से हर सोमवार को कृषि की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसमें फसलों की हालत, उनके ऊपर किसी बीमारी का असर तो नहीं पड़ा और फसलों को बचाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इन सब पर चर्चा की जाएगी. अगर किसी बीमारी के बारे में जानकारी मिलती है, तो तुरंत उस पर काम किया जाएगा. किसानों को सही दाम पर कीटनाशक और दवाइयां मिलें, इसका भी ख्याल रखा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• वशीकरण के नाम पर गहने और कैश पार, बदमाशों ने महिला को ऐसे ठगा ! छानबीन शुरू 

• Fraud : ये KCC क्या है ? किसानों के साथ हुआ 40 लाख का फ्रॉड ! बैंक मैनेजर पर FIR दर्ज

Advertisement

• बीमार किसान के साथ फर्जीवाड़ा, फेक बैंक खाता खोलकर निकाल लिए 386000 रुपये

किसानों के हित में होंगे कई काम

साथ ही, मौसम की स्थिति और उससे फसलों पर होने वाले असर पर भी ध्यान दिया जाएगा. अगर मौसम खराब होने से फसलें खराब होती हैं, तो उसका सही आकलन किया जाएगा और फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिया जाएगा. इसी तरह कृषि और किसानों के कल्याण के लिए हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी और समय-समय पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Topics mentioned in this article