Song Pyaro Madhya Pradesh launched: मध्य प्रदेश के गौरव और सांस्कृतिक वैभव को दर्शाने वाला मनमोहक गीत "प्यारो मध्यप्रदेश" (Pyaro Madhya Pradesh) हाल ही में एस.एम.डब्ल्यू. म्यूज़िक कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है. गायिका आकृति मेहरा की सुरीली आवाज़ और एस. आर. डेहरिया के गीत एवं संगीत से सजा यह गीत, प्रदेश की विविधता का एक जीवंत चित्र प्रस्तुत कर रहा है.
पन्ना में फिल्माया गया "प्यारो मध्यप्रदेश" गीत
गीत में भोपाल की झीलें, उज्जैन के महाकाल, मैहर की मां शारदा, विश्वप्रसिद्ध खजुराहो, सांची के स्तूप, पचमढ़ी की हरियाली और मां नर्मदा के पावन तटों का भावपूर्ण वर्णन है.
मुंबई के प्रतिष्ठित निर्देशक नीतेश तिवारी के निर्देशन में बना यह वीडियो, विशेष रूप से हीरा नगरी पन्ना में फिल्माया गया है.
वीडियो में MP की ख़ूबसूरती को दर्शाया गया
वीडियो में पन्ना के ऐतिहासिक स्थल जैसे श्री बलदेव मंदिर, प्राणनाथ जी मंदिर, और धर्मसागर तालाब की ख़ूबसूरती को दर्शाया गया है. मोना शर्मा की कोरियोग्राफी में स्थानीय प्रतिभाओं ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया है, जिसने वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया है.
गीतकार एस. आर. डेहरिया ने आशा व्यक्त की है कि यह गीत भविष्य में राज्य के स्कूलों, कॉलेजों और सांस्कृतिक आयोजनों में प्रस्तुत किया जाएगा. मध्य प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं का यह प्रयास प्रदेशवासियों के बीच तेज़ी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है और राज्य की समृद्ध पहचान को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करता है.