Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम और राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, इसलिए कोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश

Sonam Raghuvanshi: सोनम और राज को शनिवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग नहीं की गई, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान शिलॉन्ग में हत्या के मामले में गिरफ्तार उनकी पत्नी सोनम और राज को शनिवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग नहीं की गई, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इससे पहले, 19 जून को हत्याकांड में शामिल सभी पांचों आरोपियों की रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ाई थी और तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिया था.

Advertisement

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद चढ़े थे हत्थे

गौरतलब है कि 28 वर्षीय राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी  24 वर्षीय सोनम रघुवंशी 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नानग्रिएट गांव में एक होम स्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे. बाद में राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था. इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तारी के बाद सभी पांचों आरोपियों सोनम और चार अन्य सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23), आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को 11 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Ladli Bahna Yojana: अब इस तारीख से लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, पर उठ रहे हैं ये गंभीर सवाल

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावन डोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक खाई से बरामद किया गया था. मामले में जांच आगे बढ़ी, तो शक की सुई सोनम की तरफ घूमी. इसी बीच सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस घटना के पीछे सोनम मास्टरमाइंड थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Corruption in MP: 5 जिलों में 500 करोड़ रुपये का घोटाला ! अब आरोपी पूर्व मुख्य सचिव बैंस व ललित मोहन पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा