विज्ञापन

सोनम रघुवंशी का नया पता होगा शिलांग जेल ! 24 घंटे CCTV से रखी जाएगी निगरानी

Sonam honeymoon murder case: राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का नया पता अब शिलांग जेल होगा. जिसके मद्देनजर जेल में तैयारियां पूरी हो गई हैं. सोनम इस जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी जो हत्या के मामले में जेल में रहेगी. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं.

सोनम रघुवंशी का नया पता होगा शिलांग जेल ! 24 घंटे CCTV से रखी जाएगी निगरानी

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का नया पता अब शिलांग जेल होगा. जिसके मद्देनजर जेल में तैयारियां पूरी हो गई हैं. सोनम इस जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी जो हत्या के मामले में जेल में रहेगी. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं. सोनम के आने के बाद इनकी संख्या 20 हो जाएगी. सोनम इस जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी जो हत्या के मामले में यहां होगी. बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी सहित 5 आरोपी पकड़े गए हैं. शिलांग अदालत ने सोनम को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा है. इसकी पूरी संभावना है कि यदि सोनम राजा रघुवंशी हत्याकांड में दोषी करार हुई तो इसी जेल में ताउम्र रहेगी. 

सोनम की निगरानी करेंगी दो महिला कैदी

NDTV की टीम ने शिलांग जेल का जायजा लिया है. इस जेल में हत्या के मामले में दोषी करार दी जा चुकी एक महिला कैदी पहले से ही बंद है. सोनम को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बने सेल में रखा जाएगा. इस दौरान बैरक में दो सीनियर विचाराधीन महिला कैदी भी होंगी जो उस पर निगरानी रखेगी. जेल प्रशासन के मुताबिक सोनम पर 24 घंटे CCTV से निगरानी रखी जाएगी. वो कहीं कोई गलत कदम न उठा ले इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है. जेल सूत्रों बताया कि जेल के नियमों के मुताबिक सोनम को यहां टीवी देखने की सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ उसे घरवालों से मिलने और बात करने की भी इजाजत होगी. नरहालांकि सोनम से मिलने को पहले जेल प्रशासन से इजाजत लेनी होगी. सोनम को जेल के नियमों के मुताबिक नाश्ता, लंच और डिनर मिलेगा. इसके अलावा उसे जेल में बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलमेंट से जुड़े दूसरे काम भी करने होंगे. 

राजा कुशवाहा के अंतिम संस्कार के दिन इंदौर में थी सोनम

शिलॉन्ग के एसपी (Shillong SP) विवेक सिम ने बताया कि सोनम से पूछताछ में पता चला कि घर वालों ने सोनम की शादी जबरदस्ती की थी, इसके बाद उसने राजा की हत्या कर दी. इस हत्या में राज कुशवाह मास्टरमाइंड रहा है और सोनम उसकी पार्टनर रही है. पूछताछ में पता चला है कि राजा की हत्या की प्लानिंग शादी से 11 दिन पहले हुई थी.हत्या करने के बाद वह सीधे इंदौर आ गई थी और 25 मई से 8 जून तक इंदौर में रही. 2 जून को जब राजा का शव मिला और उसके अंतिम संस्कार वाले दिन भी वह इंदौर में ही थी.
ये भी पढ़ें: मेघालय से बुर्का पहनकर भागी थी सोनम, फरवरी में ही बन गया था राजा के मर्डर का खतरनाक प्लान!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close