Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के राजा रघुवंशी की मौसेरी बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सृष्टि के खिलाफ असम में FIR दर्ज हुआ है. ये FIR इंस्टाग्राम वीडियो में नरबलि की बात कहकर असम की छवि बिगाड़ने के आरोप पर दर्ज कराई गई है. हालांकि इंदौर में राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने FIR की बात से इनकार किया है और कहा है कि 15 दिन पहले असम पुलिस का नोटिस मिला था। इसमें कहा था कि नरबलि के सबूत हैं तो दें वरना माफी मांगें। इस पर हमने माफी मांग ली है. FIR जैसी कोई बात नहीं है.
सृष्टि ने कहा था- सोनम ने नरबलि दी है
दरअसल सृष्टि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह अलग-अलग प्रतिष्ठानों के लिए विज्ञापन भी करती है.राजा के मेघालय में लापता होने के बाद से ही वो लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रही थीं . उनके कई वीडियो वायरल भी हुए हैं. इसी में एक वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि राजा की हत्या नहीं बल्कि उसकी असम में नरबलि दी गई है. उन्होंने कहा था- राजा की हत्या सिर्फ एक हत्या नहीं है, बल्कि सोनम ने उसकी नरबलि दी है. सृष्टि की इसी बात से असम में नाराजगी है.
कामाख्या मंदिर के पुजारी ने भी की थी आलोचना
खुद कामाख्या मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने इसकी आलोचना की थी.उन्होंने कहा था कि राजा की नरबलि का दावा करना धार्मिक भावनाओं को भड़काने और कामाख्या मंदिर के आस-पास तनाव पैदा करने की कोशिश है. हिमाद्रि ने ये भी कहा था कि जब भी कामाख्या मंदिर के आसपास कोई हत्या का मामला होता है तो मंदिर में मानव बलि का मुद्दा उठाया जाता है जो पूरी तरह से गलत है. असम सरकार ने भी सृष्टि के वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और छवि बिगाड़ने के आरोप पर FIR दर्ज करवा दिया. बताया जा रहा है कि असम पुलिस ने सृष्टि रघुवंशी पर BNS की धारा 196 (2), 299, 302 के तहत केस दर्ज किया है.
बयान और वीडियो के बाद ट्रोल हो चुकी है सृष्टि
सृष्टि सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिष्ठानों के लिए विज्ञापन भी करती है. इसके चलते उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं. राजा के मेघालय में लापता होने के बाद से ही सृष्टि ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया था। वह लगातार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी. जिसमें से कई वायरल भी हुए हैं. सृष्टि के कुछ वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया. कई जगहों पर इसका विरोध भी हुआ. यहां तक आरोप लगे कि सृष्टि ये सब वायरल होने के लिए कर रही है. हालांकि विवाद बढ़ने पर सृष्टि ने बकायदा सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा कि ये बयान उन्होंने भावना में बहकर दिया था. उनका उद्देश्य किसी की भी भावना को ठेस पहुंचना नहीं था. अब विपिन रघुवंशी ने ये भी कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो सृष्टि असम भी जाएगी और अपनी बात साफ करेगी.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी के भाई पर एक महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गर्भवती करके छोड़ा, अब बेटा खरीदने की फिराक में परिवार