नशे के लिए पैसे न देने पर बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर

सतना में नशे के लिए पैसे न देने पर मां के ऊपर उसके ही बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. महिला की हालत गंभीर है. हमले के बाद से आरोपी बेटा फरार है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बताया जा रहा है, युवक ने नशे की लत पूरी करने के लिए मां से पैसे मांगे थे. मां के पास पैसे न होने के कारण उसने पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. यह घटना नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा कोलान बस्ती की है. 

कुल्हाड़ी गले में लगने के कारण महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि हालत गंभीर होने के कारण उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम केशकली कोल पति कामता कोल, उम्र 45 वर्ष है. आरोपी महिला पर उसके छोटे बेटे सुंदर कोल ने ही हमला किया है औव वारदात के बाद से वो फरार है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

घर पर खून से लथपथ पड़ी थी महिला

महिला के बड़े बेटे बिंदा कोल ने बताया कि वह रोज की तरह शाम 6:30 बजे मजदूरी कर घर लौटा. घर में जमीन पर खून फैला हुआ था और मां जमीन पर पड़ी हुई थी. इसके बाद उसने गांव के सरपंच व अन्य लोगों को सूचना दी. सूचना पाकर सरपंच ने 108 में फोन करके एंबुलेंस को बुलाया. मां पर हमला किस वक्त हुआ यह अब तक पता नहीं चल पाया है.  

Advertisement

आरोपी से परेशान होकर पत्नी भी चली गई मायके

दूसरी तरफ पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. उसे पूरा दिन शराब, गांजा और अन्य तरह की नशीले पदार्थों के सेवन की आदत है. नशा करने से रोकने पर वह मारपीट और गाली गलौच करने लगता है. नशे के कारण उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई. इन सब के बावजूद भी वह नशा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. 

 

Advertisement
Topics mentioned in this article