Snake Hidden in Car: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कार से आराम से सफर (Snake Found in Car) कर रहे लोगों के साथ जो हुआ, उन्होंने अंदाज भी नहीं लगाया था. रोड पर चलती कार में अचानक लंबा सांप दिख जाने से हड़कंप मच गया. सांप को देखने के बाद कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई और पसीने छूटने लगे.
चलती कार में निकला सांप
इतने लंबे सांप को कार में देखने के बाद सभी सवार सवार लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, शहर के कम्पू इलाके में केआरजी कॉलेज के पास से गुजर रही थी, तभी कार में बैठे लोगों ने जब पीछे की सीट के नीचे एक बड़े सांप को बैठे देखा. जैसे ही लोगों की सांप पर नजर पड़ी, सब पसीने पसीने हो गए और उनकी सांसे अटक गयी.
रोड पर रोका कार... फिर सांप का किया गया रेस्क्यू
जिसके बाद ड्राइवर ने डरते हुए कार को रोका और फिर सभी लोग फुर्ती से गाड़ी से नीचे उतरकर भागे, तब उनकी जान में जान आयी. स्थानीय लोगों की मदद से सर्प मित्र को घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्नेक कैचर वहां पहुंचा और उसने कार से सांप का रेस्क्यू किया. सांप कार की पीछे की सीट के नीचे छुपा हुआ था. स्नेक कैचर ने सूझबूझ के साथ बिना नुकसान पहुंचाए सांप को बाहर निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में वहां भीड़ जुट गई.