Big Snake: वैसे तो आपने इंसानों की सर्जरी ऑपरेशन के बारे काफी कुछ सुना और देखा होगा, पर क्या आपने सुना है कि सांप की सर्जरी कर उसकी जान बचाई गई हो. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से सामने आया. जहां एक घायल सांप की सर्जरी कर उसकी जान बचाई गई. इतना ही नहीं, सांप को बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया भी दिया गया. डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद सांप को टांके भी लगाए.
यह है पूरा मामला
अब से पहले शायद ही आपने सुना होगा कि सर्जरी कर किसी सांप की जान बचाई गई है. लेकिन, ये सच है और ये कर दिखाया है पशु सर्जन डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने. दरअसल, ये हैरान कर देने वाली सर्जरी नर्मदापुरम में हुई, जहां एक घायल सांप की सर्जरी कर उसकी जान बचाई गई. पशु सर्जन डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने सांप की सर्जरी ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि सांप को कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया था. इसके बाद कुछ लोगों को घायल अवस्था में सांप मिला, जिसे वो पशु चिकित्सा केंद्र नर्मदापुरम ले आए. यहां घायल सांप को पहले डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने देखा. दरअसल, घायल सांप के फेफड़ों के पास काफी फट गया था, जिस वजह से डॉक्टर के सामने सांप का ऑपरेशन करने के सिवा कोई और रास्ता नहीं था. इसके बाद अरविंद गुप्ता ने बगैर देरी किए सांप का ऑपरेशन शुरू किया. सांप के लंग्स के पास एनेस्थीसिया देकर लगभग 35 मिनिट में सांप की सर्जरी कर उसे 9 टांके लगाए गए. पूरी तरह से स्वस्थ होने पर सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- राजद्रोह, ब्लैकमेलिंग व आय से अधिक संपत्ति के आरोपी IPS जीपी सिंह पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
डॉक्टर ने बताई ये कहानी
पशु सर्जन डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग उनके पास एक घायल सांप लेकर आए. सांप को जब चेक किया गया, तो उसके लंग्स के पास काफी चोट के निशान थे जिस वजह से उसकी सर्जरी करनी पड़ी. सबसे पहले सांप के लंग्स के पास की जगह को अनिस्थिशिया देकर उसे शून्य कर उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद सांप को 9 टांके लगाकर अपनी निगरानी में रखा गया. सांप के स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- गर्ल फ्रेंड के साथ होटल में था पति, तभी पहुंच गई पत्नी, जानिए- इसके बाद क्या हुआ?