आबकारी विभाग हुआ फेल, तो झोपड़ी वाले विधायक ने संभाला मोर्चा, एक दिन में जब्त की इतनी अवैध शराब

Illegal Liqour Destroy By Police in MP: शराब बरामद करने के बाद विधायक डोडियार ने पुलिस को सूचना दी और अपने समर्थकों के साथ गाड़ी के आगे बैठ गए. पुलिस के आने के बाद विधायक वहां से उठे. गौरतलब है कि 6 दिन पूर्व भी विधायक ने रेवती क्षेत्र से अवैध शराब से भरी एक गाड़ी पकड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Illegal Transporting Liqour Seized: रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना से झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) इन दिनों जगह-जगह अवैध शराब (Illegal Liqour ) पकड़ते नजर आ रहे हैं. विधायक ने एक ही सप्ताह में दूसरी बार अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है. विधायक की कार्रवाई ने आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सोमवार सुबह अपना भेष बदला, सिर पर विग लगाई और सरवन क्षेत्र में अवैध शराब से भरी गाड़ी निकलने की सूचना पर निकल पड़े. विधायक डोडियार ने पांच किलोमीटर तक वाहन का पीछा किया और अवैध शराब लेकर जा रहे वाहन को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान शराब का परिवहन कर रहे वाहन चालक मौके से भाग गए.

विधायक ने 5 किमी पीछा कर गाड़ी को पकड़ा

पूरे मामले पर विधायक डोडियार का कहना है कि वह लगातार आदिवासी अंचल में हो रहे अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर नजर रख रहे हैं. विधायक डोडियार ने बताया कि रविवार शाम से सरवन में स्थित शराब ठेका से अवैध शराब परिवहन होने की जानकारी मिली थी. इस बीच सोमवार सुबह 10 बजे सूचना मिलने पर सरवन से दो से तीन किमी दूर बड़ी खुर्द से शराब से भरी बोलेरो निकलने की जानकारी मिली, तो पीछा कर उसे पकड़ लिया. हालांकि, मौके से ड्राइवर भाग गया. बोलेरो में 7 पेटी अंग्रेजी शराब समेत बीयर भरी हुई है.

विधायक लगातार पकड़ रहे हैं अवैध शराब

शराब बरामद करने के बाद विधायक डोडियार ने पुलिस को सूचना दी और अपने समर्थकों के साथ गाड़ी के आगे बैठ गए. पुलिस के आने के बाद विधायक वहां से उठे. गौरतलब है कि 6 दिन पूर्व भी विधायक ने रेवती क्षेत्र से अवैध शराब से भरी एक गाड़ी पकड़ी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बंद होंगी शराब की कुल 47 दुकानें, 1 अप्रैल से 17 शहरों में खुलेंगे ‘लो अल्कोहलिक बेवरेज बार'

मामले में सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने बताया कि विधायक डोडियार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 पेटी शराब जब्त की है. इसमें 2 पेटी बीयर, 2 पेटी देसी, 2 पेटी केन बीयर और एक एक पेटी अंग्रेजी शराब है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस कार्रवाई करते हुए बोलेरो को जब्त कर लिया है. मामले में जांच जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- भोपाल कोर्ट में पेश किया गया धनकुबेर सौरभ शर्मा, ED ने नहीं मांगी रिमांड, जेल अभिरक्षा में भेजे गए तीनों आरोपी

Topics mentioned in this article