मामूलिया विसर्जन करने गई 6 बच्चियां सिंध नदी में डूबी, पूरे इलाके में मचा कोहराम

Mamoolia visarjan: बच्ची की तलाशने के लिए सनकुआ पर गोताखोर लगाए गए हैं, लेकिन कोई भी गोताखोर घटना के समय नहीं था. सेवाड़ा नगर पालिका अधिकारी और एसडीएम को भी सूचना दी गई थी, लेकिन 2 घंटे तक न तो पुलिस पहुंची न ही नगर पालिका गोताखोरों की टीम ही पहुंची. फिलहाल, सिमरन की खोज सिंध नदी में जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mamoolia visarjan in Madhya pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) से एक बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल,  दतिया के सेवड़ा सिंध नदी में रविवार की सुबह लगभग 7:30 बजे मामूलिया विसर्जन करने के लिए गई 6 बच्चियों सिंध नदी के तेज बहाव में डूब गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने पांच बच्चियों को बचा लिया है, जबकि एक बच्चे सिमरन खटीक उम्र 12 वर्ष सिंध नदी में अब भी डूबी हुई है, जिसके लिए पुलिस एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम सिंध नदी में सर्चिंग कर रही है.

UjjainTruck Fire: Army की स्पेशल ट्रेन में लोड आर्मी ट्रक में आग लगी, स्टेशन पर मचा हड़कंप

बच्ची की तलाशने के लिए सनकुआ पर गोताखोर लगाए गए हैं, लेकिन कोई भी गोताखोर घटना के समय नहीं था. सेवाड़ा नगर पालिका अधिकारी और एसडीएम को भी सूचना दी गई थी, लेकिन 2 घंटे तक न तो पुलिस पहुंची न ही नगर पालिका गोताखोरों की टीम ही पहुंची. फिलहाल, सिमरन की खोज सिंध नदी में जारी है. ऐसा ही हादसा सिंध नदी के गांव ऊचाड़ में हादसा हुआ था. जहां नेवी का एक जवान सिंध नदी में नहाते वक्त डूब गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अगले दिन सुबह उसका शव निकल गया. यहां पर दूसरे दिन में यह दूसरा हादसा है. 

क्या होता मामूलिया विसर्जन 

पितृपक्ष के दौरान बच्चे रोज झाड़ियों को फूलों से सजाते हैं. सभी बच्चे मिलकर सामूहिक रूप से माबूलिया खेलते हैं. पितृपक्ष की समाप्ति पर परंपरा के अनुसार सजाए गए मामूलियों को तालाबों या नदियों में विसर्जित किया जाता है. इसे ही मामूलिया विसर्जन कहते हैं. 

Advertisement

मंदसौर में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का अपहरण, युवती को घसीटते हुए ले गए 6 लोग, आरोपी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article