विज्ञापन

SIT Investigation: ये 3 बड़े अफसर करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, SC के आदेश पर गठित हुआ SIT

SIT Team Members: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक एसआईटी गठित करने के लिए कहा था. SIT 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट देगी. पुलिस मुख्यालय (अपराध अनुसंधान विभाग) से जारी आदेश में सागर जोन के IG प्रमोद वर्मा को तत्काल कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं.

appointed 3 big officers name and profile of formed SIT

Supreme Court Order: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गठित की गई एसआईटी (SIT) में 3 बड़े IAS अधिकारी और एक IG और दो SP स्तर के अधिकारी शामिल है. इसमें एक महिला अधिकारी हैं. सवाल है कौन हैं वो अफसर? जो मामले की जांच करने वाले हैं. 

मंत्री विजय शाह विवादित बयान केस की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई और मामले की जांच के लिए SIT गठन के आदेश देते हुए कहा इसमें 3 IPS अधिकारी अधिकारी शामिल होंगे, एक IG और बाकी दो SP स्तर के अधिकारी होंगे.

Wrong Number: सरकारी नौकरी की चाहत में सबकुछ हुआ बर्बाद, एक रॉंग नंबर से विवाहिता हुई दुष्कर्म की शिकार

देर रात डीजीपी कैलाश मकवाना ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया

गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया. मामले की जांच तीन सदस्यीय एसआईटी जांच करेगी, एसआइटी में सागर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी एसएएफ डी.कल्याण चक्रवर्ती औऱ डिंडौरी एसपी वाहिनी को शामिल किया गया हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

गठित एसआईटी में एक तेलंगाना और दो अफसर राजस्थान से शामिल किए गए

सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी में एक महिला अधिकारी को अनिवार्य रूप से शामिल करने को कहा. यह भी कहा कि सभी अधिकारी मध्य प्रदेश कैडर की हो सकते हैं, लेकिन राज्य के मूल निवासी नहीं होने चाहिए. गठित में एसआईटी में प्रदेश के मूल निवासी अधिकारी शामिल नही. इनमें एक तेलंगाना जबकि दो अफसर राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. 

बेटी की मौत के इंतजार में मां-बाप! इंदौर के कारोबारी दंपत्ति ने दिव्यांग को उज्जैन आश्रम में छोड़ा, 5 साल से नहीं ली सुध

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक एसआईटी गठित करने के लिए कहा था. SIT 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट देगी. पुलिस मुख्यालय (अपराध अनुसंधान विभाग) से जारी आदेश में सागर जोन के IG प्रमोद वर्मा को तत्काल कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं.

Fraud Caught: महाठग पिंटू सोनेकर गिरफ्तार, टूर पैकेज के नाम पर 10 लोगों को लगाया था 70 लाख का चूना

महू के मानपुर थाने में FIR दर्ज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे मंत्री

उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह महू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर महू के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई, जिसके खिलाफ मंत्री शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.

कौन हैं एसआईटी टीम के ये सदस्य?

आईजी प्रमोद वर्मा: तीन सदस्यीय गठित एसआईटी में 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रमोद वर्मा प्रमुख हैं. जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं प्रमोद वर्मा वर्तमान में सागर रेंज के आईजी हैं. साल 2022 में इन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक मिल चुका है.

एसआईटी सदस्य आईजी सागर रेंज प्रमोद सिंह

एसआईटी सदस्य आईजी सागर रेंज प्रमोद सिंह

DIG डी. कल्याण चक्रवर्ती: तीन सदस्यीय एसआईटी में 2010 बैच के IPS  डी. कल्याण चक्रवर्ती को शामिल किया है. मूलतः हैदराबाद के निवासी हैं, चक्रवर्ती अभी भोपाल में पुलिस मुख्यालय में विशेष सशस्त्र बल के डीआईजी हैं. वो दतिया और खरगोन एसपी रह चुके हैं 

एसआईटी सदस्य डीआईजी डी. कल्याण चक्रवर्ती

एसआईटी सदस्य डीआईजी डी. कल्याण चक्रवर्ती

SP वाहिनी सिंह: तीन सदस्यीय एसआईटी की तीसरी सदस्या वाहिनी सिंह 2014 बैच की आईपीएस अफसर हैं.  मूलत: बीकानेर राजस्थान की रहने वाली वाहिनी सिंह फिलहाल डिंडोरी जिले की एसपी हैं. इसके पहले निवाड़ी जिले की एसपी भी रह चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एसआईटी सदस्या एसपी वाहिनी सिंह

ये भी पढ़ें-ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close