SIR Voter Verification Process: मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं. इस बीच हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र 134 के मतदान केंद्र क्रमांक 68 ग्राम खरतलाय के बीएलओ हंस कुमार दिलारे ग्राम रोजगार सहायक द्वारा समस्त कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. हरदा जिले के बीएलओ की इस उपलब्धि पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने प्रशंसा करते हुए बधाई दी है.
निर्वाचन आयोग के अनुसार ऐसी है प्रक्रिया
भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और मतदाता–हितैषी बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि Enumeration Phase के दौरान किसी भी मतदाता को अनावश्यक कागज़ी प्रक्रिया या दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता न पड़े. इसी उद्देश्य से आयोग ने निम्नलिखित नियम अनिवार्य रूप से लागू किए हैं:
1. Enumeration Phase में किसी भी मतदाता से कोई भी दस्तावेज़ (जैसे जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण, पहचान पत्र आदि) नहीं लिया जाएगा.
BLO का कार्य केवल घर–घर जाकर भौतिक उपस्थिति की पुष्टि करना और उपलब्ध जानकारी को फॉर्म में दर्ज करना है.
2. ERO द्वारा दस्तावेज़ केवल तभी माँगे जाएंगे जब Draft Roll प्रकाशित होने के बाद किसी मतदाता की उपलब्ध जानकारी, Declaration या Enumeration Form या डेटाबेस से मेल न खाती हो.
3. जिन मतदाताओं या उनके माता–पिता का नाम राज्य की अंतिम Intensive Revision सूची (2003 या उससे पहले) में दर्ज है, ऐसे सभी मतदाताओं को ‘Pre-validated' पूर्व-सत्यापित माना गया है. ऐसे मतदाताओं से BLO द्वारा किसी भी प्रकार के प्रमाण–पत्र या दस्तावेज़ की माँग नहीं की जाएगी. BLO केवल वर्तमान निवास की पुष्टि करेगा. आयोग का उद्देश्य नागरिकों को सरलीकृत, सुगम और भरोसेमंद प्रक्रिया उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता दस्तावेज़ों की कमी, भ्रम या अनावश्यक औपचारिकताओं के कारण मतदाता सूची से बाहर न रह जाए.
यह भी पढ़ें : Dirty Politics: शराब की बोतल को लेकर बवाल; BJP नेता और पुलिस का कथित ऑडियो वायरल
यह भी पढ़ें : Makhana Ki Kheti: अब MP में बिहार की तरह होगी मखाना की खेती; 4 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट लागू
यह भी पढ़ें : Golden Dadi: 94 वर्षीय दादी का कमाल; एशियन चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल किए अपने नाम, ऐसी है सक्सेस स्टोरी
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खातों में गए 1857 करोड़ रुपये; CM मोहन ने सिवनी से दी ये सौगातें